पटना : कोरोना से पीड़ित भागलपुर की कमिश्नर वंदना किन्नी की हालत बेहद गंभीर हो गई है। वे पिछले 10 दिनों से भागलपुर में ही अपने आवास पर होम क्वारंटाइन थी। लेकिन अचानक सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें वहां से लाकर पटना एम्स में भर्ती किया गया है। भागलपुर में कमिश्नर, डीएम, एडीएम, डीडीसी समेत सभी वरीय प्रशासनिक अफसर कोरोना की चपेट में आ गये थे। इन सभी की अपने आवास पर ही क्वारंटाइन कर इलाज शुरू किया गया। बुधवार के दिन से अचान कमिश्नर को सांस लेने में परेशानी के बाद पटना एम्स रेफर किया गया। आज गुरुवार को एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि श्रीमती किन्नी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त अपने विभागीय काम काज के दौरान ही कोरोना संक्रमित हो गयी थीं। वहीं डीएम प्रणव कुमार का इलाज पहले पटना और अब दिल्ली में चल रहा है।
गुरुवार, 23 जुलाई 2020
भागलपुर कमिश्नर की हालत बेहद गंभीर, पटना एम्स में भर्ती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें