दो व्यक्ति कोरोना पाजिटिव चिन्हित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि शनिवार चार जुलाई को विदिशा जिले में दो व्यक्तियों का कोरोना वायरस कोविड-19 सेम्पल पाजिटिव प्राप्त हुआ है उक्त दोनो व्यक्तियों को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया है। सिरोंज निकाय क्षेत्र के वार्ड नम्बर पांच हाथी खाना में कोरोना पाजिटिव 20 वर्षीय युवती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सिरोंज के पटवारी से सम्पर्क किया था उक्त पटवारी का सेम्पल आज कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुआ है। उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं सहायक आयुक्त (अंकेक्षण) सहकारिता विभाग के आडिटर जो बासौदा में निवासरत है उनका सेम्पल पाजिटिव प्राप्त होने पर कोविड केयर सेन्टर में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन का जायजा
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को सिरोंज निकाय क्षेत्र के वार्ड पांच में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ जैन ने कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर मापदण्डो के अनुरूप किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। यहां उन्होंने क्षेत्र एवं वफर जोन में स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारियां प्राप्त की वही वार्ड में आने जाने के मार्ग का निर्धारण उपरांत अन्य मार्गो को अवरूद्व बनाए रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मेप टीम से चर्चा की तथा कंटेनमेंट जोन से निकासी एवं प्रवेश द्वार को नियंत्रित करने हेतु किए गए प्रबंधो के अलावा सेनेटाइजर दल, कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले घरो के सर्वे हेतु गठित दल के संबंध में जानकारियां प्राप्त करते हुए क्षेत्र के अंदर आने जाने के मार्ग पर पंजी संधारित करने वालो से उन्होंने चर्चा की और पंजी का अवलोकन किया।
हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में 19 विद्यार्थी शामिल , 65.31 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम शनिवार चार जुलाई को घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में विदिशा जिले के 19 विद्यार्थी शामिल है। हाई स्कूल परीक्षा 2020 में जिले के कुल 17075 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 11143 छात्र उत्तीर्ण हुए है। जिनका परीक्षा परिणाम 65.31 प्रतिशत रहा है जो गतवर्ष की तुलना में डेढ प्रतिशत अधिक है। जिले में 6003 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 1005 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनका परीक्षा परिणाम 16.75 प्रतिशत रहा है जो विगत वर्ष की तुलना में 2.16 प्रतिशत अधिक है। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में विदिशा जिला भोपाल संभाग में प्रथम स्थान पर तथा प्रदेश में छठवें स्थान पर है। जिले में इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में 11 बालिका एवं 08 बालको ने प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में जिले के दो विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उनमें अशासकीय न्यू चिल्ड्रन हाई स्कूल विदिशा की कुमारी मुस्कान मालवीय तथा अशासकीय डाल्फिन विद्यालय बासौदा की कुमारी देवांशी रघुवंशी शामिल है। जिले के दो विद्यार्थियों ने प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया है तदानुसार अशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय गुलाबगंज का छात्र लकी खेरा, अशासकीय सेन्ट एसआरएस विद्यालय बासौदा के मोहित चौरसिया ने तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी विद्यालय के करन चौरसिया ने पाचवां और अंशुल रघुवंशी ने सातवां स्थान हासिल किया हैं इसके अलावा जिले के पांच विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया है उनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के रोहित रैकवार, कुमारी आरती साहू तथा अशासकीय डाल्फिन विद्यालय बासौदा, कुमारी अक्षता देशपांडे और कुमारी प्रतिभा जाटव तथा अशासकीय केरियर कान्वेन्ट सीहोरा के हर्ष दांगी शामिल है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मधु रघुवंशी ने आठवां स्थान हासिल किया है जबकि चार विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया है उनमें अशासकीय नवाकुंर ज्ञान पीठ कुरवाई के संजय दांगी, अशासकीय रतन बाई जैन विद्यालय बासौदा की अंजलि राजपूत, अशासकीय सेन्ट एसआरएस विद्यालय बासौदा की कुमारी नैन्सी अग्रवाल तथा अशासकीय डाल्फिन विद्यालय बासौदा की कुमारी निहारिका पाठक शामिल है। विदिशा जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया है उनमें शासकीय हाई स्कूल सांगुल की कुमारी स्वाति जाट, अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला विदिशा की दिवाकर राजौरिया ने तथा अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर टीलाखेडी की मुस्कान कुशवाह शामिल है।
मानक स्तर का पालन करने के निर्देश
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा एडवायजरी जारी की गई है जिसके अनुसार समस्त प्रकार की खाद्य सामग्री का निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के दौरान स्वस्थ्यकर परिस्थितियों के मानक स्तर का पालन किया जाए। खाद्य एवं औषधी प्रशासन के अधिकारी द्वारा सडी गली एवं दूषित फल सब्जियों का भण्डारण एवं विक्रय ना किया जाए साथ ही खाद्य पदार्थो का विक्रय एवं भण्डारण खुले में ना करें इसके लिए ढक्कन व जाली का उपयोग अनिवार्यतः करें। इसी प्रकार के निर्देश समस्त मिष्ठान विक्रेताओं को भी जारी किए गए है। जिसमें डब्बा पैक बंद मिठाई निर्माण तिथि एवं वेस्ट बीफोर तिथि का अंकन कर प्रदर्शन उपरांत विक्रय करना सुनिश्चित करें। खाद्य तेलों की खुली बिक्री पूरे देश में प्रतिबंधित हैं अतः समस्त किराना व्यापार, तेल व्यवसाई खुले तेल खाद्य की बिक्री पर लगे प्रतिबंध का पालन करना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें