विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

सेेवादल ग्रामीण में हुई नियुक्ति

विदिशाः- मध्यप्रदेश सेवादल के प्रदेश मुख्य संघठक श्री रजनीश हरवंस की अनुमति एवं विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव जी के सहमति से विदिशा सेवादल ग्रामीण मुख्य संघटक गोविंद भार्गव ने सेवादल का विस्तार करते हुए श्री कैलाश पंथी निवासी ग्राम मढ़ी को जिला संगठन मंत्री एवं सुभाष मीना निवासी ग्राम खजूरी बर्रो को जिला सेवादल मीडीया प्रभारी नियुक्त किया है। इन की नियुक्ति पर  अनेक कांग्रेस नेताओं एवं मित्रों ने उन्हे बधाई दी जिन में प्रमुख रूप से राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, दीपक मीणा, राहूल मीणा, राजू मीणा, रवि मीणा, संजीव प्रजापति, हेमन्त रघुवंशी, लक्की चैबे, सोनू मीणा।

पौधरोपण में सहभागिता 

श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के प्रागंण में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा अन्य ने सहभागिता निभाई।  जिला चिकित्सालय कैम्पस में सार्वजनिक भोजनालय के लिए बनने वाले कक्ष के समीप अस्पताल की बाउण्ड्री के पास पंक्तिबद्व-रो में अतिथियों के द्वारा कचनार के पौधे रोपण किए है। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अतुल शाह, सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल, श्री अशोक कोठारी, डॉ जीके महेश्वरी, श्री हरिनारायण महेश्वरी, श्री बलवीर रघुवंशी, श्री किशोर शाह, श्री हितेन्द्र रघुवंशी, श्री रामशरण ताम्रकार, श्री प्रशांत सिरवैया, श्री श्रवण लडढा के अलावा श्री अरविन्द श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र रघुवंशी, श्री दिनेश कुशवाह ने भी पौधरोपण में सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर डिप्टी रैंजर श्री इस्माईल खॉन, डॉ अनूप वर्मा के अलावा अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। 

आधार कार्ड बनाने का कार्य 19 स्थलों पर एक साथ संचालन

जिले के नागरिकों के आधार कार्ड सुगमता से बन सकें इसके लिए तीन संस्थाओ के द्वारा संचालित हो रहे है तदानुसार बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला ई-गवर्नेंस के द्वारा कुल 19 केन्द्रों पर एक साथ आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।  ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लटेरी, ग्यारसपुर, विदिशा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परियोजना कार्यालय में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य सम्पादन किया जा रहा है।  जिले में संचालित आठ बैंको के द्वारा भी आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिसमें विदिशा नगर में पंजाब नेशनल बैंक, सिडिंकेट बैंक स्वर्णकार कालोनी, इंडियन बैंक दुर्गानगर, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक खरी फाटक शामिल है। इसके अलावा गंजबासौदा में बैंक आफ इंडिया जो वार्ड नम्बर 13 गंजबासौदा में है तथा विजया बैंक स्टेशन रोड गंजबासौदा, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कुरवाई की शाखा में तथा वर्धा नटेरन शाखा में आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य किए जा रहे है। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के द्वारा संचालित सात स्थलों पर आधार कार्ड बनाए जा रहे है। जिसमें विदिशा शहर अंतर्गत पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय एक एवं दो, डाइट परिसर के अलावा लोक सेवा केन्द्र क्रमशः सिरोंज, ग्यारसपुर में तथा तहसील आफिस के पास गुलाबगंज में, जबकि जनपद पंचायत कार्यालय बासौदा में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के द्वारा आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य सम्पादित किए जा रहे है। 

कोविड केयर सेन्टर से सात व्यक्ति डिस्चार्ज 

कोरोना वायरस से प्रभावित सात व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होने पर आज कोविड केयर सेन्टर से डिस्चार्ज हुए है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि डिस्चार्ज होने वालो में सिरोंज क्षेत्र के चार तथा विदिशा के तीन व्यक्ति शामिल है। आज डिस्चार्ज हुए सभी सातो व्यक्तियों के द्वारा कोविड केयर सेन्टर में देखभाल करने वाले समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूर्ण स्वस्थ होने वाले सभी सातो व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं अन्य ने तालियां बजाकर स्वागत किया है।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि संबंधितों को कोविड-19 के प्रोटोकाल अनुसार सात दिनों तक स्वास्थ्य टीम के द्वारा होम आइसोलेशन किया गया है तथा नियमों का पालन करने की समझाईंश दी गई है।  

सफलता की कहानी : गांव की बेटी योजना से सम्मान में वृद्वि और पढ़ाई में सहूलियत दी

vidisha news
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम खमतला की रहने वाली संगीता कुशवाह अपने आपको गांव की बेटी योजना से लाभांवित होने पर गर्व कर रही है। शासन की योजना के तहत पांच हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलने से पढ़ाई के संसाधनो को जुटाने में आ रही आर्थिक कमजोरी को दूर किया है। अग्रणी शासकीय कन्या महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर की छात्रा संगीता कुशवाह का कहना है कि गांव की बेटी योजना ने अपनी पढ़ाई को बिना किसी व्यवधान से पूर्ण करने की ओर अग्रसर किया है। इस वर्ष में ग्रजुएट हो जाऊंगी और इस योजना से मिला लाभ को मैं जीवन भर नहीं भुला पाऊंगी।  संस्था की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा 633 छात्राओं को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि गांव की बेटी योजना ग्राम पंचायत, नगर पंचायत से बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने पर छात्राओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन देने हेतु शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रत्येक छात्रा को पांच हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। 

जिले में अब तक 394.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिशा जिले में एक जून से आज दिनांक तक 394.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 219.2 मिमी वर्षा हुई थी। मंगलवार 14 जुलाई को जिले में 3.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर 14 जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा मेंं चार मिमी, बासौदा में 6.4 मिमी, गुलाबगंज में नौ मिमी, नटेरन में सात मिमी वर्षा दर्ज हुई है। शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।  ज्ञातव्य हो कि जिले की तहसीलो में अब तक दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में 416.1 मिमी, बासौदा में 343.8 मिमी, कुरवाई में 378.2 मिमी, सिरोंज में 289 मिमी, लटेरी में 469 मिमी, ग्यारसपुर में 345 मिमी, गुलाबगंज में 465 मिमी तथा नटेरन तहसील में 449 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

25 हजार मूल्य की मदिरा जप्त

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी के द्वारा विशेष दल गठित कर अवैध मदिरा के क्रय विक्रय अथवा परिवहन संबंधी कार्य पर अंकुश लगाया है।  कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोंके ने बताया कि प्राप्त सूचनाओें के आधार पर दबिश देकर अवैध मदिरा तथा मदिरा बनाने के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की धरपकड़ जारी है। सोमवार को आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम ठर्र में दबिश देकर आरोपी चंपा बाई मोंगिया के रिहायशी मकान से पांच लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की है तथा झाडियों के पीछे छिपा कर रखी गई 12 लीटर अवैध हाथ भट् टी मदिरा तथा प्लास्टिक के तीन ड्रमों में भरा अवैध मदिरा निर्माण हेतु तैयार शुदा 360 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 25 हजार रूपए आंका गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रभारी श्री सुनील चौहान तथा आरक्षक श्री पवन गौर, श्री राहुल राठौर, श्री प्रमोद धु्रवे के सराहनीय प्रयास रहे है। संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियमों की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। 

डेढ़ हजार से अधिक ने सार्थक एप डाउनलोड किया

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो अनुसार सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल में सार्थक एप अनिवार्यतः डाउनलोड होना चाहिए। निर्देशो के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व अन्य स्टाफ सहित 1567 ने सार्थक एप डाउनलोड करने के कार्य को पूर्ण किया है।  विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश शिवहरे ने बताया कि नौ परियोजना अधिकारियों, 64 पर्यवेक्षकों, 1374 कार्यकर्ताओं ने तथा 79 सहायिकाओें के अलावा 44 विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के द्वारा सार्थक एप डाउनलोड किया गया है विभाग के शत प्रतिशत अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को सार्थक एप डाउनलोड कराने का कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।  

व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालन हेतु नवीन समयावधि जारी होटल भोजन प्रदाय रेस्टोरेन्ट रात्रि नौ बजे तक शेष अन्य प्रतिष्ठान  सायं साढे छह बजे तक संचालन

विदिशा नगर में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए निर्णय लिए गए है। विदिशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा धारा  144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। उक्त आदेश व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु नवीन समयावधि एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी की गई है जो 14 जुलाई मंगलवार से प्रभावशील हुआ है।  विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत होटल एवं भोजन प्रदाय रेस्टोरेन्ट ही रात्रि नौ बजे तक तथा शेष अन्य प्रतिष्ठान साढे 6.30 बजे के पश्चात् पूर्णतः बंद रहेंगे।  अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री वर्मा के द्वारा जारी आदेश में आवश्यक वस्तु विक्रय जैसे पेट्रोल पम्प, चिकित्सालय, निजी एवं निजी चिकित्सालय में संचालित मेडीकल स्टोर पर उक्त आदेश लागू नही होगा।  अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेख है कि फुटकर, सब्जी, फल, चाय नाश्ते की दुकाने प्रातः सात बजे के पूर्व एवं संध्या 6.30 बजे के पश्चात् पूर्णतः बंद रहेंगे।  नगरपालिका क्षेत्र विदिशा में संचालित ऐसे होटल एवं रेस्टोरेन्ट जो भोजप प्रदाय करते है वह प्रतिदिन प्रातः सात बजे के पूर्व और रात्रि नौ बजे के पश्चात् खुले नहीं रहेंगे।  पूर्व उल्लेखितों को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकाने प्रतिदिन प्रातः दस बजे के पूर्व एवं सायं 6.30 के पश्चात् पूर्णत बंद रहेंगी।  जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

समस्त पशुओं में ईयर टेगिंग का कार्य प्रारंभ : पशु पालक उठायें लाभ

भारत सरकार द्वारा नेशनल एनीमल डिसेज कंट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत विदिशा जिले में समस्त गौ, भैसवंशीय पशुओं में एफ.एम.डी.सी.पी./आई.एन.ए.पी.एच. ईयर टेगिंग/ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में पशुपालक जागरूक होकर अपने समस्त गौ, भैसवंशीय पशुओं में उक्त कार्य करने में हमारे क्षेत्रीय अमले का सहयोगप्रद करें। 

कृषक भाई खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलों का 31 जुलाई तक करा सकेंगे बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। इच्छुक कृषक भाई निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन की जा रही है जिसमे बीमित फसले जिला स्तर पर पटवारी हल्का स्तर पर बीमित फसलें अधिसूचित की गई है। किसान भाई द्वारा खरीफ मैसम मे सभी अनाज, दलहन तिलहन फसलों हेतु बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। पात्र कृषक अधिसूचित क्षेत्रों मे अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और कास्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा आच्छादन प्राप्त करने हेतु पात्र है। यह योजना सभी कृषकों हेतु स्वैच्छिक की गई है, अल्पकालीन फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा।  अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा, बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से करवा सकते है। अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज में फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, शासन द्वारा मान्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी, ड्रायविंग लायसेन्स, भू अधिकार पूस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी बुवाई प्रमाण आवश्यक है। समस्त ऋणी व अऋणी कृषकों हेतु आधार कार्ड अनिवार्य तथा मोबाइल नम्बर वांछित रहेगा। ऋणी कृषक भाई अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते है, वे बीमांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 से 7 दिवस पूर्व अर्थात 24 जुलाई तक संबंधित बैंक में लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र भरकर योजना से बाहर जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: