ग्वालियर की विभिन्न महिला सामाजिक संस्थाओं ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन के नाम धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन ग्वालियर संभाग कमिश्नर बीएम ओझा के कार्यालय में जाकर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम से दिया गया। हाल ही में भोपाल में प्यारे मियां नामक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बच्चियों से हाई प्रोफाइल पार्टियों में बुलाकर यौन शोषण करवाया जाता था। इसका पर्दाफाश होने पर माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्त कार्यवाही की गई । समाजसेवी नीरू सिंह ज्ञानी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से ही प्रदेश की बहनों के लिए, महिलाओं और बच्चियों के सुनहरे भविष्य की चिंता की है। नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया प्यारे मियां जैसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि हमारी बच्चियों का सार्थक विकास हो सके और खुली हवा में बिना भय के सांस ले सकेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो तत्परता से इस पर कार्यवाही की उसके लिए हम स्वागत करते हैं। ज्योति चौहान ने कहा की जो व्यक्ति अपनी बहनों और बेटियों के नाम पर ऐसी नीच काम कर रहा हो उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए। ब्रिलियंट स्टार एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन शकुन्तला परिहार ने कहा विगत दिवस भोपाल में प्यारे मियां नाम के व्यक्ति द्वारा जो वहशियत का कृत्य चलाया जा रहा था ।जितनी भी निंदा की जाए वो कम ही है ।ऐसे लोगों के कारण ही हमारी बेटियां आज अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है। इस अवसर पर लायंस कलब शायन की अध्यक्ष सतविंदर कौर सेठी ने बताया कि समाज में बेटियां ही हमारे देश का भविष्य है और ऐसी कृतियों को रोकना बहुत आवश्यक है।शिवराज सिंह चौहान को हम इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद देते है। ज्ञापन देने वालों में संस्थाओं में स्वराज माथुर संस्थापक सस्वर्गीय गजाधर माथुर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति,जन उज्ज्वल सोसायटी ,ब्रिलियंट स्टार सोसायटी,ज्योति भावना महिला कल्याण समिति,लायंस क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं से वंदना कौर,आशा गुप्ता अर्चना शर्मा ,शोभा यादव ,शैलजा तिवारी ,आदि ने ज्ञापन दिया।
बुधवार, 15 जुलाई 2020
महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये गए क़दमों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद्
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें