जांच में उत्कृष्टता के लिए 121 पुलिसकर्मी गृह मंत्री के पदक से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

जांच में उत्कृष्टता के लिए 121 पुलिसकर्मी गृह मंत्री के पदक से सम्मानित

121-police-honored-home-minister-medl
नयी दिल्ली 12 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि किसी भी मामले की विस्तृत जांच पीड़ित को न्याय दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाती है। विभिन्न राज्यों और केन्द्रीय एजेन्सियों की 21 महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल 121 पुलिसकर्मियों को आज वर्ष 2020 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से सम्मानित किया गया। श्री शाह ने इन पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए टि्वटर पर कहा कि देश को इन पर गर्व है। उन्होंने कहा , “ विस्तृत जांच न्याय दिलाने में भूमिका निभाती है। मैं यह सम्मान पाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देता हूं। यह हमारे पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय सेवा और प्रतिबद्धता की पहचान है। भारत को इन पर गर्व है। ” इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जिसका उद्देश्‍य अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है। ये पुरस्कारों पाने वाले पुलिसकर्मियों में से 15 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), दस-दस मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के, आठ उत्तर प्रदेश पुलिस के और सात-सात केरल व पश्चिम बंगाल पुलिस के हैं। , शेष पुलिस कर्मी अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। इनमें इक्कीस 21 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: