पटना 27 अगस्त, बिहार के 38 जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 1860 नए मामले आने से अब तक राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 28 हजार 850 हो गई है। स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को 26 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1860 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बिहार में आज भी सबसे अधिक 296 संक्रमण के मामले पटना में ही मिले हैं। इसके अलावा तीन अन्य जिलों में भी सौ से अधिक कोविड-19 के नए मामले मिले हैं, जिनमें भागलपुर में 128, बेगूसराय में 123 और मुजफ्फरपुर में 103 संक्रमित शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार गया में 97, मधुबनी में 95, अररिया में 84, पूर्णिया में 75, पूर्वी चंपारण में 70, औरंगाबाद में 67, कटिहार में 65, सुपौल में 61, गोपालगंज में 58, रोहतास में 54, सारण में 37, समस्तीपुर और मधेपुरा में 31-31, पश्चिम चंपारण और नालंदा में 30-30, भोजपुर में 29, सीतामढ़ी में 27, बक्सर में 26, वैशाली और किशनगंज में 24-24, दरभंगा में 21, लखीसराय में 20, सहरसा, शिवहर और जहानाबाद में 19-19, जमुई में 18, नवादा में 15, कैमूर में 13, शेखपुरा में 11, बांका में 10, सीवान में नौ, मुंगेर में सात, अलवर में पांच और खगड़िया में तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह झारखंड के तीन सैंपल की जांच पटना गया और भागलपुर तथा ओडिशा के एक सैंपल की जांच मुजफ्फरपुर में की गई है। इन सब की रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस तरह संक्रमण के 1860 नए मामले मिलने से राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 28 हजार 850 हो गई है जबकि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में लगातार वृद्धि होने से अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 21431 रह गई है।
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
बिहार में 1860 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 128850
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें