वाशिंगटन, 25 अगस्त, अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी। बाइडेन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने कहा, ‘‘यह कदम, 100 वर्षों के सबसे भयावह जन स्वास्थ्य संकट के दौरान ट्रम्प (अमेरिकी राष्ट्रपति) के बेहद खराब कुप्रबंधन को बदलने की जो बाइडेन और कमला हैरिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ बेट्स ने सोमवार को इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अभी तक बाइडेन की कोई जांच हुई है या नहीं। हालांकि प्रचार अभियान की उप प्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने रविवार को कहा था कि उनकी (बाइडेन) जांच नहीं हुई है। अन्य एक सदस्य ने बताया कि प्रचार अभियान से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर नियमित जांच का यह फैसला लिया गया है। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
बुधवार, 26 अगस्त 2020
बाइडेन, हैरिस की अब नियमित रूप से कोविड-19 की होगी जांच
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें