कोरोना के मामले 25 लाख के पार, स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अगस्त 2020

कोरोना के मामले 25 लाख के पार, स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी

25-lakhs-covid-in-india
नयी दिल्ली, 14 अगस्त, देश में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई है। विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक कोरोना वायरस के 52,633 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,12,245 हो गयी। इसके साथ-साथ आज कोरोना वायरस से 861 लोगों की मौत होने के बाद आब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,005 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,613 और कोरोना संक्रमितों के के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त हाेने वालों की संख्या बढ़कर 17,96,249 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई। देश में आज लगातार 16वां दिन है जब एक दिन में कोरोना वायरस के मामले 50,000 से अधिक आये हैं। इस बीच देश में लोगों की कोरोना वायरस की जांच में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गुरुवार को 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई, जो कि अब तक एक दिन में की गई सबसे अधिक जांच है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में गुरुवार तक 2,76,94,416 सैंपलों की जांच की गई है। इस बीच आज आज उच्चतम न्यालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में केंद्र सरकार के कथित ‘कुप्रबंधन’ की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के पक्ष में नहीं है। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वह अभी कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। श्री शाह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: