नयी दिल्ली 15 अगस्त, देश में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25.87 लाख के पार पहुंच गयी तथा 939 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 50 हजार से अधिक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 61,995 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25,87,179 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 50,079 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 8,191 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,76,411 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 48,152 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 18,55,704 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 71.72 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.93 फीसदी रह गयी। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,614 नये मामले, इसके बाद कर्नाटक में 8,818, आंध्र प्रदेश में 8,732 मामले, तमिलनाडु में 5,860 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,774 मामले , बिहार में 3,536 मामले, पश्चिम बंगाल में 3,074, ओडिशा में 2,496, केरल में 1,608 तथा राजधानी दिल्ली में 1,276 नये मामले सामने आये। कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,614 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,84,754 पहुंच गयी तथा इस दौरान 6,844 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,08,286 हो गयी लेकिन चिंता की बात सक्रिय मामलों में 4400 से अधिक वृद्धि के साथ इसके 1.56 लाख के पार हो जाने की है। इस दौरान 322 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,749 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,08,286 हो गयी है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,409 रही जो शुक्रवार को 1,51,865 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 4,544 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी जो बड़ी चिंता की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें