कोरोना आंकड़ा 29.70 लाख के पार,रिकवरी दर 74.5 फीसदी से ऊपर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

कोरोना आंकड़ा 29.70 लाख के पार,रिकवरी दर 74.5 फीसदी से ऊपर

29.70-lkhs-coronaa-affected-in-india
नयी दिल्ली 21 अगस्त, देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 65 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29.70 लाख के पार तथा 945 मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 56 हजार के निकट जा पहुंची। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधर हो रहा है और आज यह 74.50 फीसदी से ऊपर निकल गयी। महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 65,928 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 29,70,268 तथा मृतकों की संख्या 55,920 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों में निरंतर वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों भी बढ़ते जा रहे हैं। आज 4,638 और मरीज बढ़ जाने से कुल सक्रिय मामले 6,96,666 हो गये। इस दौरान 59,199 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 22 लाख को पार कर 22,17,140 पर पहुंच गया जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 74.22 प्रतिशत से आज सुधरकर 74.64 फीसदी पर पहुंच पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.88 फीसदी रह जाने से राहत मिली है। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,161 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9544, कर्नाटक में 7571, तमिलनाडु में 5995, उत्तर प्रदेश में 4905, पश्चिम बंगाल में 3245, ओडिशा में 2698, बिहार में 2461, केरल में 1983, पंजाब में 1503, दिल्ली में 1250, गुजरात में 1204, हरियाणा में 1203 तथा मध्य प्रदेश में 1147 नये मामले दर्ज किये गये। कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 14,161 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,57,450 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान 11,749 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,70,873 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब 71.62 प्रतिशत हो गयी है। इस दौरान 339 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गयी है। मृत्यु दर आंशिक गिरावट से 3.30 प्रतिशत रह गई। महाराष्ट्र में चिंता की असली वजह यह है कि सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज यह 2,071 बढ़कर 1,64,562 पर पहुंच गई।

कोई टिप्पणी नहीं: