पटना : देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। शनिवार को बिहार में कोरोना के 3536 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 1 हजार 906 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3368 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए हैं। तथा प्रदेश में अब तक 68 हजार 675 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 15 मौत के साथ अब तक बिहार में 515 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में बिहार में 1लाख 13 हजार 498 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं बिहार में अभी तक 16 लाख 12 हजार 250 सैम्पल की जांच हो चुकी है। गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 493 नए मामले सामने आये हैं। वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 65,002 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 996 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही मारने वालों की संख्या 49,036 हो चुकी है। जबकि इलाज के बाद 18 लाख 08 हजार 936 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 लाख 68 हजार 220 केस एक्टिव है।
रविवार, 16 अगस्त 2020
बिहार : बीते 24 घंटे में 3536 नए मामले तथा 15 लोगों की हुई मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें