खातेगांव, 28 अगस्त, मध्यप्रदेश में किसानों पर आयी प्राकृतिक विपदा के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि छह सितंबर को राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों को पहुंची क्षति का अवलोकन करने के बाद राज्य के देवास जिले के खातेगांव में श्री चौहान ने किसानों को संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि ये 4500 करोड़ रुपए फसल बीमा की राशि है। सरकार इसे तत्काल किसानों के पास पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कोरोना काल के बीच किसानों पर आयी विपत्ति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि सभी किसानों का फसल बीमा हो जाए। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि फसल बीमा की राशि और मुआवजा मिलाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपायी की जा सके। श्री चौहान ने कहा कि भले ही कोरोना संकट का दौर है, सरकार अन्य कार्य रोक देगी, लेकिन किसानों को हर हाल में संकट से उबारेगी। उन्होंने किसानों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोरोना संकट से भी निजात पाएंगे और किसानों को भी परेशानी से मुक्ति दिलाएंगे।
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
मध्यप्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में 4500 करोड़ रुपए जाएंगे
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें