जॉन अब्राहम के साथ जोड़ी जमायेगी अदिती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

जॉन अब्राहम के साथ जोड़ी जमायेगी अदिती

aditi-debut-with-john
मुंबई, 28 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी सिल्वर स्क्रीन पर जॉन अब्राहम के साथ जोड़ी जमायेगी।फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी अनटाइटलड रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम समेत कई लोग प्रोड्यूस कर रहे हैं। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहले ही अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अब इस कास्ट को जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी ने ज्वॉइन किया है।अदिति राव ने शूटिंग ज्वॉइन करने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी।अदिति ने इस फिल्म से अपनी और जॉन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'नई शुरुआत।' कहा जा रहा है कि जॉन और अदिति को फिल्म में 1947 के बंटवारे के दौरान के प्रेमी के रूप में दिखाया गया है। वहीं, अर्जुन और रकुल आज की पीढ़ी के प्रेमी जोड़े का किरदार निभाएंगे। यह प्रेम कहानी तीन पीढ़ियों पर आधारित हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: