बिहार : 19 वर्षों के बाद पाकिस्तान से घर लौटे रामचंद्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

बिहार : 19 वर्षों के बाद पाकिस्तान से घर लौटे रामचंद्र

after-19-years-ramchnadra-return-home-to-pakistan
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भवानी बीघा ग्रामीण रामचंद्र यादव के लंबे अरसे बाद पाकिस्तान से गांव वापस लौटने की खुशी स्वजनों के चेहरे पर साफ झलक रही है । 16 साल पहले पागलपन की हालत में गांव से गायब हुए रामचंद यादव सीमा पार पाकिस्तान पहुँच गए थे । काफी समय बाद 19 अगस्त को पाक रेंजर्स ने उन्हें बीएसएफ की 89 बटालियन को सौंपा था। उक्त बटालियन के हेडक्वार्टर ने काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार से रामचंद्र यादव की डिटेल मंगाई और सुपुर्दगी के लिए परिजनों को भेजने का निर्देश दिया ।  थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुत्र मिथलेश यादव , भाई इंद्रदेव यादव व पडोसी कौशल यादव शिकार मछिया हेडक्वार्टर रवाना हो गए। रामचंद्र अपने पीछे पत्नी सकुन्ती देवी , बेटा मिथलेश यादव , अखिलेश यादव और राकेश यादव तथा बेटी बेबी देवी तथा गौरी देवी को छोड़ गए थे । जिसमें चार बच्चों की शादियां हो चुकी है । पत्नी सकुन्ती देवी से उनके बारे में पूछने पर आँखे डबडबा जाती है। बकौल सकुन्ती सन 2004 में वे अचानक पागल की तरह करने लगे । ओझा-गुनी , इलाज़ कराकर थक चुके परिवार ने उन्हें संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी । एक दिन शाम को घर नही लौटे , काफी खोजबीन के बाद भी पता नही चला तो इसे नियति का दंड मानकर आजतक उनके नाम का सिंदूर लगाती रही हूं। बड़ी बेटी बेबी ने बताया कि बाबू जब गायब हुए थे तब मैं करीब आठ साल की थी । हमलोगों के बुरे दिन में चाचा इंद्रदेव यादव और नाना देवशरण यादव ने सहारा दिया । खेती और पशुपालन करके दो जून की रोटी जुटाते दिन कटा । बाबु के घर लौटने की काफी खुशी है।

कोई टिप्पणी नहीं: