हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में श्री अमरीश रंजन पांडेय जी और युवा कांग्रेस के साथियों ने कोरोना योद्धाओं के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया
- सैनिटाइजेशन से करेंगे 'कोरोना मुक्त हरलाखी'!
"कोरोना की होगी हार,
हरलाखी है तैयार"
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) इस वक्त पूरा देश कोरोना की चपेट में है. परंतु जदयू और भाजपा की सरकार और उनके चुने हुए विधायक और सांसद आज जनता को अकेला छोड़ कर गायब हो चुके हैं। कोरोना महामारी के समय में बिहार की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है। गांवों में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में हरलाखी विधानसभा में अमरीश रंजन पांडेय के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस की टीम ने कोरोना से जंग लड़ने की मुहिम तेज कर दी है। "हरलाखी की राखी - मॉस्क" कैंपेन के बाद हरलाखी विधानसभा में अब बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरु किया गया है। कोरोना संकट के बीच अब हरलाखी में अमरीश रंजन पांडेय सैनिटाइज़ेशन अभियान चला रहे हैं। खुद अपनी पीठ पर सैनिटाइजेशन की मशीन लादकर अमरीश सैनिटाइजेशन मुहिम में जुट गए हैं और उनका साथ कांग्रेस की पूरी युवा टीम और कोरोना योद्धा भी बढ़ चढ़ कर दे रहे हैं।
सैनिटाइजेशन अभियान के तहत विधानसभा के अंतर्गत प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है। अमरीश जी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, "आज जिस तरीके के हालात बिहार में उत्पन्न हो रहे हैं, उसमें जरूरी है कि हम पूरी सावधानी बरतें और इसीलिए पहले मास्क अभियान और अब यह सैनिटाइजेशन अभियान हमारी टीम द्वारा चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य सभी क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए जगह जगह सैनिटाइजेशन करना है ताकि कोरोना महामारी का खतरा कम किया जा सके। सभी क्षेत्रवासियों से भी मैं अपील करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में अपना ख्याल रखें। यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा, और आगे भी जरूरत के अनुसार जारी रहेगा। शर्म की बात है कि आज निर्वाचित विधायक या सांसद गायब हो चुके हैं और जनता के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रहे। मैं उनसे भी विनती करूंगा कि राजनीति भूलकर जनता के बचाव के लिए कार्य करने के लिए घर से बाहर आयें।" सैनिटाइजेशन के पहले दिन करुणा, बिशौल, हरलाखी, उमगांव बैंक चौक, उमगांव बाजार चौक, कलना चौक कलानेश्वर बाबा स्थान आदि जगहों को खुद अमरीश पांडेय ने अपनी टीम के साथियों के साथ सैनिटाइज किया। हरलाखी विधानसभा में कोरोना से बचाव की इस मुहिम को लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है. इलाके के लोग अमरीश द्वारा चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हरलाखी विधानसभा के दूसरे क्षत्रों में भी सैनिटाइजेशन का काम आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। 26 अगस्त को मधवापुर प्रखंड में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद बेनीपट्टी और बाकी प्रखंडों में भी इसको जोर शोर से किया जाएगा। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय की इस मुहिम में हिमांशु शेखर झा, मुख़्तार अंसारी, सुमित कुमार झा, आदित्य झा, महेश कुमार राय , श्रवण राय, मुकेश राय, कृष्णा ठाकुर, ऋषि चौधरी,चंदन ठाकुर, रमेश पँजियार, नरेश कुमार, रमेश, महेश, मुकेश, प्रमोद कामत, किशोरी महतो, गंगा राय, जीतेन्द्र कृष्णा शाह, श्रवण शाह, और युवा कॉंग्रेस के अन्य कर्मठ साथी बढ़ चढ़ कर साथ दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें