पटना : बिहार पुलिस में 1998 दारोगा और 215 सार्जेंट की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए परसों 16 अगस्त रविवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने जो विज्ञापन जारी किया है, उसके अनुसार 16 अगस्त से 24 सितंबर तक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1998 और परिचारी के 215 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पहले प्रांरभिक परीक्षा ली जायेगी जिसमें सफल होने वाले आवेदकोे को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल हुए आवेदकों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा। महिला आवेदकों के लिए आयोग ने साफ कहा है कि शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं को अलग से अवसर नहीं दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें आयोग माना जायेगा। कुल नियुक्ति में 35 प्रतिशत यानी 683 महिलाओं की नियुक्ति होगी। विज्ञापन के मुताबिक इस बहाली में सभी कैटेगरी के पद तय हैं। सामान्य आवेदकों के लिए 726 पद हैं जबकि, एससी कोटे में 333, एसटी कोटे में 17, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 357, पिछड़ा वर्ग के लिए 280, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 199 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 58 पद सुरक्षित हैं।
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
बिहार : दारोगा-सार्जेंट के लिए वैकेंसी, 16 अगस्त से 24 सितंबर तक होगा आवेदन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें