पटना : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले वीरता और सर्विस पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। गैलेंटरी अवॉर्ड्स की लिस्ट में पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस है।उनके खाते में 81 मेडल गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर सीआरपीएफ है जिसके खाते में 55 मेडल और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस है जिसे 23 मेडल मिले हैं। वहीं इस बार बिहार इस लिस्ट से पूरी तरह से गायब है। बिहार के एक भी पुलिसकर्मियों को पुरस्कार नहीं मिला है। वहीं इस बीच राष्ट्रपति पुरस्कार में बिहार का नाम शामिल नही होने के मामले पर पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हर साल बिहार पुलिस के पदाधिकारियों जवानों को सम्मान मिलता था। लेकिन इस बार सम्मान नही मिलने से हमारे पुलिस पदाधिकारियों जवानों के मनोबल पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से अनुसंशा फाइल भेजने में विलंब हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि समय पर बिहार से सम्मान पानेवाले पदाधिकारियों की सूची तैयार होने के बाद ही इसे समय पर क्यों नही भेजी गई पुलिस मुख्यालय द्वारा इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं इसमें दोषी कर्मचारी पदाधिकारी पर हो करवाई भी होगी।
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
बिहार : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले पुरस्कार में बिहार नहीं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें