दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की बहाली होने जा रही है और इसके लिए नई नियमावली भी बन चुकी है। नई नियमावली में व्याप्त विसंगतियों की चर्चा बुद्धिजीवियों में शुरू हो गई है। शिक्षक नेता एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने नई नियमावली पर अपनी प्रतिक्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछली बहाली जैसा ही यह बहाली भी होगी। और बिहार के अभ्यर्थी इस सिलेक्शन में पिछड़ जाएंगे एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी ही पूनः अधिकांश स्थानों पर बहाल हो जाएंगे। दरअसल इस नियमावली में यूजीसी के mphill तथा Ph.D 2009 एवं 2016 में कुछ छूट दी गयी है।इस छूट से बिहार के अभ्यर्थी को नही के बराबर लाभ मिलेगा वहीं बिहार के बाहर वालो को विशेष लाभ मिलेगा। प्रो० चौधरी ने बिहार के बुद्धिजीवियों से इस नियमावली का गहन अध्ययन कर बिहार को होने वाले हानि से आम जनता को अवगत कराना चाहिए। उन्होंने अभियर्थियों से भी इस दिशा में जागरूक होने एवं सरकार पर दबाब बनाने की मांग की है नही तो हमशा की तरह बिहार में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती ही जाएगी।।
गुरुवार, 13 अगस्त 2020
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : बिहार में पुनः सहायक प्रोफेसरों की बहाली में बिहार के अभ्यर्थी पिछड़ जाएंगे : प्रो० विनोद
दरभंगा : बिहार में पुनः सहायक प्रोफेसरों की बहाली में बिहार के अभ्यर्थी पिछड़ जाएंगे : प्रो० विनोद
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें