लखनऊ : पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी थे। क्रिकेट से राजनीति में आने के बाद चेतन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मुरादाबाद की नोगवां विधानसभा सीट से विधायक थे। चेतन चौहान के देहांत की पुष्टि करते हुए उनके छोटे भाई पुष्पेंद चौहान ने कहा कि वो कोरानो से पीड़ित थे और इसके कॉम्पलीकेशन की वजह से उनका देहांत हो गया। चेतन चौहान में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और लगभग 70 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट क्रिकेट में चौहान के नाम पर दो हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। राजनीति के मैदान पर कदम रखने से पहले वो डीडीसीएक के 13 साल उपाध्यक्ष रहे।वर्तमान में उनके पास उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल खेल के अलावा सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।
रविवार, 16 अगस्त 2020
चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें