रांची, 28 अगस्त, झारखंड कांग्रेस ने अगले माह प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) को स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जेईई और नीट परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए। झारखंड समेत पूरे देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में परीक्षा को स्थगित करना ही उचित होगा। डॉ. उरांव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी जेईई और नीट को फिलहाल स्थगित करने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र-छात्राएं अपने स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर उनकी पार्टी के साथ-साथ राज्य सरकार भी चिंतित हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को झारखंड समेत देश के अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सभी गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी परीक्षा के आयोजन के खिलाफ सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू करने की बात की थी।
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
कांग्रेस ने नीट एवं जेईई-मेन को स्थगित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें