हरलाखी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) हरलाखी विधानसभा में युवा कांग्रेस का सैनिटाइजेशन अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. कोरोना से बचाव अभियान के तीसरे दिन बेनीपट्टी/हरलाखी प्रखंड के उच्चैठ भगवती स्थान, मलहा मोड़ , मोहम्मदपुर, नंदी भौजी चौक और अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया गया. कोरोना महामारी के वक्त इलाके के विधायक, सांसद कहीं नजर नहीं आ रहे. वहीं युथ कांग्रेस की टीम कोरोना का खतरा मोल लेते हुए भी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय जी ने हरलाखी विधानसभा में पहले मास्ट बांटने का अभियान चलाया था और अब अमरीश और युवा कांग्रेस की टीम चौक-चौराहों, दुकान, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. श्री अमरीश पांडेय जी ने या, " कोरोना जैसे संकट के समय में लोगों को इस महामारी से बचाना ही उनका ध्येय है. कोरोना की इलाज है नहीं ऐसे में मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइजेशन कर ही हम बचाव कर सकते हैं. हमारा संकल्प है कि हम सैनिटाइजेशन के जरिये हरलाखी को कोरोना से मुक्त करेंगे." बुधवार को मधवापुर प्रखंड में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया था. युवा कांग्रेस की टीम ने साहरघाट, बासुकी, बिहारी, मधवापुर, गंगौर आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया. कोराना से हरलाखी को मुक्त करने के अभियान के तहत पहले दिन मंगलवार को करुणा, बिशौल, हरलाखी, उमगांव बैंक चौक, उमगांव बाजार चौक, कलना चौक कलानेश्वर बाबा स्थान आदि जगहों को खुद अमरीश पांडेय ने अपनी टीम के साथियों के साथ सैनिटाइज किया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय की इस मुहिम में हिमांशु शेखर झा, सुमित कुमार झा,पप्पू यादव,कुंदन पांडेय, हुकुमदेव यादव, राजेश यादव, कपिल यादव, मोनताजिर हाशमी, जीतेन्द्र मुखिया,श्रवण भगत, महेश, नरेश, सोनू पांडेय, मयंक प्रतिहस्त, हरखित,प्रमोद कामत और अन्य लोग शामिल रहे.
हरलाखी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) हरलाखी विधानसभा में युवा कांग्रेस का सैनिटाइजेशन अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. कोरोना से बचाव अभियान के तीसरे दिन बेनीपट्टी/हरलाखी प्रखंड के उच्चैठ भगवती स्थान, मलहा मोड़ , मोहम्मदपुर, नंदी भौजी चौक और अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया गया. कोरोना महामारी के वक्त इलाके के विधायक, सांसद कहीं नजर नहीं आ रहे. वहीं युथ कांग्रेस की टीम कोरोना का खतरा मोल लेते हुए भी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय जी ने हरलाखी विधानसभा में पहले मास्ट बांटने का अभियान चलाया था और अब अमरीश और युवा कांग्रेस की टीम चौक-चौराहों, दुकान, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. श्री अमरीश पांडेय जी ने या, " कोरोना जैसे संकट के समय में लोगों को इस महामारी से बचाना ही उनका ध्येय है. कोरोना की इलाज है नहीं ऐसे में मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइजेशन कर ही हम बचाव कर सकते हैं. हमारा संकल्प है कि हम सैनिटाइजेशन के जरिये हरलाखी को कोरोना से मुक्त करेंगे." बुधवार को मधवापुर प्रखंड में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया था. युवा कांग्रेस की टीम ने साहरघाट, बासुकी, बिहारी, मधवापुर, गंगौर आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया. कोराना से हरलाखी को मुक्त करने के अभियान के तहत पहले दिन मंगलवार को करुणा, बिशौल, हरलाखी, उमगांव बैंक चौक, उमगांव बाजार चौक, कलना चौक कलानेश्वर बाबा स्थान आदि जगहों को खुद अमरीश पांडेय ने अपनी टीम के साथियों के साथ सैनिटाइज किया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय की इस मुहिम में हिमांशु शेखर झा, सुमित कुमार झा,पप्पू यादव,कुंदन पांडेय, हुकुमदेव यादव, राजेश यादव, कपिल यादव, मोनताजिर हाशमी, जीतेन्द्र मुखिया,श्रवण भगत, महेश, नरेश, सोनू पांडेय, मयंक प्रतिहस्त, हरखित,प्रमोद कामत और अन्य लोग शामिल रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें