नयी दिल्ली 23 अगस्त, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार देर रात तक संक्रमितों का आंकड़ा 30.80 लाख के पार हो गया तथा मृतकाें की संख्या 57 हजार से अधिक हो गई। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 74.90 फीसदी पहुंच गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30,80,483 तथा मृतकों की संख्या 57,263 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों में निरंतर वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों भी बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच आज सक्रिय मामले बढ़कर 7,11,193 हो गये। इस दौरान आज 31,022 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 23,10,922 पर पहुंच गया जिससे मरीजो के स्वस्थ होने की दर पिछले दिन के 74.84 फीसदी से सुधरकर आज 74.90 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसदी रह जाने से राहत मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक आज रात तक महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,71,942 हो गई। राज्य में आज रात तक सक्रिय मामलों बढ़कर 1,69,516 हो गये और इस बीच अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 4,80,114 हो गई है। राज्य में आज मृतकों की संख्या बढ़कर 21,995 हो गई है। इसके बाद तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 5,975 नए मामले सामने आने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,79,385 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। राज्य में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हाेने वालों की संख्या 6,047 रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जिसके बाद अब तक रोगमुक्त होने वाले लोगो की संख्या बढ़कर 3,19,327 हो गई है। इस बीच आज वायरस के संक्रमण से 97 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6, 517 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से जिन 97 और मरीजो की मौत हुई है उनमें से 76 की सरकार अस्पताल और 21 की निजी अस्पताल में मौत हुई है। कोरोना के संक्रमण के 5942 नए मामलों में से 5942 प्रदेश के मामले है और 33 बाहर से आए प्रवासी है। जिनमें से कुछ विदेश से आए है और कुछ अन्य राज्यों से लौटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें