मधुबनी ,24 अगस्त, भाकपा (माले) के मालेनगर स्थित जिला कार्यालय में, औरंगाबाद के अंछा गांव में दलित गरीबों पर सामंती अपराधी ताकतों द्वारा किए गए हमला के खिलाफ में प्रतिवाद दिवस मनाया गया। मालेनगर लोकल कमेटी के सचिव बिशंम्भर कामत की अध्यक्षता में संचालित प्रतिवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार में जगह जगह दलित गरीबों पर सामंती अपराधी ताकतों का हमला हो रहा है। क्योंकि सरकार के तरफ से ही इन्हें खुली छूट मिली हुई है।यह सरकार इस कोरोना महामारी के समय भी जनता को खतरा में डालकर बिधान सभा चुनाव कराने पर अमादा है। मोदी सरकार कोरोना और लाकडाउन का फायदा उठाकर देश के सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बिक्री कर रही है। फासीवादी शासन के दौर में बिहार बिधान को फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने भिड़ने बाला बिधान सभा का गठन समय की मांग है। इस मामले में माले हमेशा अग्रीम मोर्चा पर खड़ी रही है।इसे सभी बिपक्षी दलों को भी समझना चाहिए। प्रतिवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह मालेनगर लोकल कमेटी सचिव बिशंम्भर कामत ने कहा कि माले के नेतृत्व में संचालित गरीब बसाओ आंदोलन को जिला भर में फैलाने और मजबूत करने की जरूरत है। गरीबों से गद्बारी करने बाली नितीश कुमार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता के घर घर जाकर माले जन जागरण चला रही है।और बिश्वास है कि जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार का पत्ता साफ कर देगी। प्रतिवाद कार्यक्रम के जरिए औरंगाबाद के अंछा गांव में दलित गरीबों पर हमला करने वाले सामंती अपराधियों को अबिलंब गिरफ्तार करने, मुजफरपुर माले कार्यालय पर हमला करने वाले सामंती अपराधियों को भी गिरफ्तार करने और कलुआही के बलात्कर हत्या काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया गया। प्रतिवाद कार्यक्रम को गणेश यादव, कृपा नंद झा, दीपक पासवान, मुन्ना झा, ने भी संबोधित किया। जबकि शंभू साह,बैज्जू साह,राम पासवान,ह्रदय कामत,चौठी साह,प्रमीला देवी,शिरो देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सोमवार, 24 अगस्त 2020
मधुबनी : अपराधी ताकतों द्वारा किए गए हमला के खिलाफ में प्रतिवाद दिव
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें