केंद्र और राज्यों के सम्मिलित प्रयास से मृत्यु दर में आयी गिरावट : हर्षवर्धन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अगस्त 2020

केंद्र और राज्यों के सम्मिलित प्रयास से मृत्यु दर में आयी गिरावट : हर्षवर्धन

death-ratio-down-harshwardhan
नयी दिल्ली 29 अगस्त, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्यों के सम्मिलित प्रयास संतोषजनक हैंं और इन प्रयासों से देश में मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की शनिवार को हुई 20वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को हुई मंत्रिमंडल समूह की पिछली बैठक से अब तक कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं। देशभर में अब तक 26.4 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गयी है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 76.47 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने बताया कि देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे काे काफी मजबूती दी गयी है। देश में 1,576 कोरोना टेस्ट लैब हो गये हैं और इन लैब ने एक दिन में 10 लाख कोरोना नमूना जांच करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब तक देशभर में चार करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि इस वक्त देश में 0.29 प्रतिशत कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैें, 1.93 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 2.88 कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मंत्रिमंडल समूह को बताया गया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें 338 लाख से अधिक एन95 मास्क, करीब 135 लाख पीपीई किट और लगभग 27,000 वेंटिलेटर दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: