- जिला स्तर पर 24*7 कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है
मधुबनी, 29अगस्त 20, मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा संयुक्त रूप,जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा इन पदाधिकारियों को संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं निगरानी रखने हेतु दंडाधिकारी एवम् पुलिस बल की प्रतिनियक्ति करने का निर्देश दिया गया। दिनांक 30 एवम् 31अगस्त को मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
विशेष कर कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को लेकर ताजिया जुलूस एवं भीड़ भाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ माइकिंग कराने का निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था संधारण के लिए एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर 24*7 कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन अपर समाहर्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया है। जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियक्ति की गई है।जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06276224425 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें