नयी दिल्ली 21 अगस्त, कांग्रेस ने कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों को सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने वाला करार दिया और कहां कि इसमें निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव संपन्न होना संभव नहीं है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग को कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए जो सुझाव कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने दिए हैं उनका समावेश इन दिशानिर्देशों में नहीं किया गया है और ऐसा करना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। चुनाव आयोग देश में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्यों में विधान सभा चुनाव कराने के बारे में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके तहत कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र भर सकता है और हलफनामा तथा जमानत की राशि भी जमा कर सकता है। उन्होंने कहा के चुनाव आयोग के नए दिशा निर्देश निष्पक्ष स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए पर्याप्त नहीं है और इसमें सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने की कवायद की गई गई है। कांग्रस तथा अन्य विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी के बीच आयोग को जो सुझाव दिए थे उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा की ईवीएम मशीन से चुनाव नही कराने की सलाह को खारिज किया गया है। उनका कहना था कि बहुत बड़ी आबादी मतदान में हिस्सा लेंगी और इन मशीनों का इस्तेमाल करेगी जिनसे बीमारी और फैल सकती है। इसका खयाल चुनाव आयोग ने नहीं रखा है । साथ ही ग्रामीण और शहरी मतदाताओं के लिए दिशानिर्देशों में कोई फर्क नहीं किया गया है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के बीच विधान सभा तथा उप चुनाव कराने के लिए हाल ही में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
शनिवार, 22 अगस्त 2020

चुनाव आयोग के नए दिशा निर्देशो से सत्ताधारी दल को मिलेगा लाभ : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
Newer Article
राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त बनाए गए
Older Article
पिनाका मिसाईल का पोकरण फायरिंग में हुआ सफल परीक्षण
आलेख : अब बारी ‘महाकुंभ’ के सियासी ‘डुबकी’...की!
आर्यावर्त डेस्कMar 05, 2025विशेष : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री : चुनौतियों का सफर
आर्यावर्त डेस्कFeb 24, 2025आलेख : क्या अब विपक्षी एकता कायम रहेगी?
आर्यावर्त डेस्कFeb 18, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें