झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अगस्त

सांसद डामोर ने ग्राम पंचायत बामनिया में किया अटल काम्प्लेक्स का किया भूमिपूजन : ब्रजभूषण सिंह परिहार 

jhabua news
पेटलावद । जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बामनिया में रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए आज बामनिया में पंचायत परिसर में 34 दुकानों  व चैराहे पर 11 दुकानों का भूमि पूजन किया  कार्यक्रम में पेटलावद ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह व पेटलावद नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहर भटेवरा  बलदेव सिंह राठौर प्रवीण पंवार  पंच कृष्णा शर्मा  पिन्टू बैरागी तेर सिंह  गुमान सिंह गणेश बारिया मोती खड़िया इस्माइल कुरेशी भरत उपलाना आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संदीप मांडोत व आभार बृज भूषण सिंह परिहार ने माना ।


भारत बामनिया बीएमएस के जिला मीडिया प्रभारी बने

झाबुआ। जिला भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष संदीप मेहता द्वारा जिला भारतीय मजदुर संघ का जिला मीडिया प्रभारी आदिवासी नेता भारत बामनिया को नियुक्त किया है। बामनिया की नियुक्ती पर इनके स्नेहजनो मित्रो एवं सर्मथको ने जिला मिडिया प्रभारी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सर्व श्री पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, शेलेन्द्र दुबे, शेलेन्द्र सोलंकी , भानु भूरिया, बबलू सक्लेजा, नाना राठौर, अवि भावसार, अंकुर पाठक, बिटटू बामनिया, लाला गूडिया, बहादुर हटेला, मनिष माहेश्वरी, सुनिल ताहेर, छितु सिंह मेड़ा, जुवानसिह गुडिया, अजय सोनी, आदि ने बामनिया को बीएमएस का जिला मिडिया प्रभारी बनने पर बधाईया प्रेसित करते हुए इनको उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी बीएमएस के जिला अध्यक्ष संदीप मेहता ने दी।

 डॉ रामशंकर चंचल की कृति ,मेरी चर्चित कविताए , का तमिल मे हुअरं अनुवाद 

jhabua news
झाबुआ। जिले के प्रख्यात साहित्कार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति , मेरी  चर्चित कविताए , का तमिल भाषा में अनुवाद  तमिल भाषा के प्रख्यात संत साहित्यकार अनंतकृष्णनसेतुरामन जी द्वारा किया जा रहा है  अभी तक डॉ  चंचल की अनेक कविताओ का अनुवाद हुआ है तमिल ,, सिंधी , भोजपुरी ,भीली आदि में यह पहला अवसर है जब उनके पूरे  संग्रह का तमिल में अनुवाद हो रहा है जिसमे 51 कविताए है । सचमुच यह खूब  महत्वपूर्ण गौरव है कि  झाबुआ के साहित्कार की कविताए इतनी लोकप्रिय ओर  चर्चित है कि उनके पूरे संग्रह का अनुवाद हो रहा है । ज्ञात हे कि डाॅ चंचल कि कई कविताए देश एवं विदेश की कई युनिर्वसिटी स्कुल काॅलेज आदी मे पढाई जा रही हे। वही कई छात्र छात्राए उनके काव्य संग्रह पर शोध भी कर रहे है।

थांदला बना जिले मे नंबर वन, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर ने मारी बाजी।
प्रदेश में -45 वेस्ट जोन में-136
jhabua news
थांदला । स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्वच्छता मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है, इसके तहत 4041 सांविधिक नगरों के सड़क, पैदल मार्ग और अन्य कई स्थल आते है। ... भारत के शहरी विकास तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा इस अभियान को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू किया गया है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  का तोहफा थांदला नगर परिषद जिले में प्रथम पायदान पर प्रदेश में45वा स्थान वेस्ट जोन में 136वे स्थान पर कुल 6000में से 3105.50 नंबर प्राप्त कर आज जिले में सिरमौर बना थांदला।  जिले में नाम रोशन करने वाली थांदला नगर परिषद के कर्मचारियोंस्वच्छता प्रभारी गौरांक सिंह राठौर, यशदीप अरोरा, गौरव सिसोदिया, सीतल जैन, विजय गिरी, टिटियाभाई ,भरत, रतन, वीरेंद्र, महेश सहित समस्त नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर , सीएमओ अशोक चैहान, उपाध्यक्ष मनीष बघेल एवं पार्षदों ने बधाई दी । अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहां की जिले में प्रथम स्थान आने से निश्चित ही समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा व इनके द्वारा की जा रही नगर की सेवा से आने वाले वर्षों में थांदला नगर परिषद प्रदेश सूची में भी अव्वल आएगी।आज नगर जश्न में डूबा है इसी के चलते नगर की अटल सामाजिक सेवा संस्था के संचालक तानसिंग मेडा, राजू धानक, जवसिंग परमार द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी, अधिकारी का परिषद प्रांगण में तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व मिठाई वितरित कर खुशि जाहिर की गई।इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चैहान ने कहा कि ये तोहफा नगर की जनता का है असली हकदार नगर के नागरिक है इनके द्वारा ही स्वच्छता मुहिम  में सहयोगकी वजह से ही परिषद आज इस मुकाम पर पहुंची है।स्वच्छता अधिकारी गोरांक सिंह ने बताया कि परिषद, अधिकारियों एवं स्वच्छता टीम की सामंजस्य की वजह से ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है।इसमें नगर के नागरिकों ने भी अपार सहयोग किया है।स्वच्छता अधिकारी गोरांक सिंह ने नगर परिषद कर्मचारी सहित आगंतुक नागरिक के साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाई स्वागत कार्यकम में अटल सामाजिक सेवा संस्था के प्रदेश के मुखिया तानसिंग मेडा, राजू धानक, जवसिंग परमार मांगीलाल वैद्य, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, जमील खान,अविनाश गिरी, श्रीमंत अरोरा एडवोकेट, मनीष वाघेला, निर्मल, सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक, परिषद के तेज तर्राट पार्षद आनंद चैहान, विकास1रावत उपस्थित थे।


अभियोजन विभाग की पुस्तक ’पाॅक्सो एक्ट अंवेषण एवं विचारण’ का हुआ विमोचन
  • म.प्र. सरकार बालकों के विरुद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नही बख्शेंगी - डाॅ. मिश्रा
jhabua news
झाबुआ। प्रदेश के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में ’पाॅक्सो एक्ट- अनुसंधान एवं विचारण’ विषय पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक महानिदेशक, संचालक लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं सुश्री सीमा शर्मा म.प्र. राज्य समन्वयक पाॅक्सो एक्ट,एडीपीओ रतलाम द्वारा लिखी गई है।   गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि इस पुस्तक को लिखने के लिए श्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं सुश्री सीमा शर्मा बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से मध्य प्रदेश ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत देश को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि म.प्र. सरकार नैनिहालों के विरुद्ध हो रहे किसी भी प्रकार के लैंगिक शोषण को बर्दाश्त नही करेगी और ऐसे घृणित अपराधों को करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए म.प्र. सरकार प्रतिबद्ध है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, म.प्र. गृह विभाग डाॅ. राजेश कुमार राजोरा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है, इसलिए उनकी सुरक्षा और विकास सरकार और समाज दोनो की जिम्मेदारी है। यह पुस्तक प्रदेश और देश के कई अभियोजकों, वकीलों के साथ ही आम आदमी के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी। महानिदेशक,संचालक लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बच्चों पर हो रहे लैंगिक अत्याचारों की घटनाएॅ मुझे कचोट रही थी और यही इस पुस्तक को मूर्त रुप देने की पे्ररणा बनी। राज्य समन्वयक पाॅक्सो एक्ट,एडीपीओ सुश्री सीमा शर्मा को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लाॅकडाउन के समय में अपनी पूरी निष्ठा से पुस्तक में मेरा सहयोग किया। श्री शर्मा ने आगे कहा कि यह पुस्तक दो महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। प्रथम बच्चों के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराधों के संबंध में विधिक प्रावधानों, प्रक्रिया और उनके अनुपालन के संबंध में उल्लेख करता है तथा द्वितीय, अंवेषण और विचारण के लिए एक संक्षिप्त मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने से संबंधित है। साथ ही यह पुस्तक कई अध्यायों में विभाजित है जिसमें कुछ अध्याय अंवेषण एजेंसी के लिए उपयोगी है, एक अध्याय चिकित्सक बालकों के कल्याण और काउंसलिंग संस्थाओ के लिए और कुछ अध्याय अभियोजक अधिकारियों के लिए उपयोगी रहेंगे। इस पुस्तक में सुश्री सीमा शर्मा के अभियोजन संचालन के ज्ञान तथा कौशल का सार तथा अपने पुलिस करियर के समस्त अनुसंधान अनुभव के सार तथा सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय एवं अन्य केस स्टडी के माध्यम से यह पुस्तक लिखने का प्रयास किया गया है। बालकोें के प्रति बढ़ते लैंगिक शोषण के अपराधों पर चिंतित होते हुए श्री शर्मा ने कहाॅ कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कराने की आवश्यकता है और ऐसे अपराधों में सजा का प्रतिशत भी बढ़ाने की जरुरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेरे द्वारा सुश्री सीमा शर्मा एडीपीओ को म.प्र. राज्य समन्वयक पाॅक्सों एक्ट नियुक्त किया गया है। जिनके कुशल नेतृत्व में ऐसे अपराधों में कड़ी से कड़ी सजा कराई जा कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा। श्री शर्मा द्वारा यह पुस्तक लैंगिक उत्पीड़न के शिकार अबोध बालक-बालिकाओं को समर्पित की गई। सुश्री सीमा शर्मा द्वारा पुस्तक लेखन के लिये प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिये संचालक श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाॅक्सो से संबंधित समस्त बातों पर उचित समीक्षा उपरांत सभी पहलूओं को समाहित करने का प्रयास किया है। आशा है कि सभी पाठकगण इसे पसंद करेंगे व भविष्य में हम और अच्छा लिख सके इस के लिये प्रेरित करेंगे। प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन सुश्री तिवारी ने कहा कि अधिनियम के अनुसंधान एवं अभियोजन की संपूर्ण प्रक्रिया को इस पुस्तक में समाहित किया गया है। यह पुस्तक समस्त विधि जगत को एक नई दिशा व चेतना प्रदान करेगी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री जे.एस. बघेल ने मेघनगर तहसील के ग्राम कोडियापाडा के कृषक जीवा पिता खिमला भाबर के 4 वर्षीय पुत्र विकास की 22 जून 2020 को कुए में डुबने से मृत्यु को जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत् 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के पिता श्री जीवा को दी जावेगी।

अभियोजन अधिकारियों कार्यों की आॅनलाईन समीक्षा हुई

झाबुआ। महानिर्देशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा संचालक लोक अभियोजन विभाग के समस्त डीपीओ, राज्य समन्वयक एवं आई.टी को- आॅडिनेटर के कार्यों की आॅनलाईन समीक्षा मंगलवार को की गई। संचालक द्वारा पाॅक्सो, एनडीपीएस, एससी, एसटी, वन्य अपराध एवं महिला संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई और सभी राज्य समन्वयकों को अपना कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जिला स्तर पर आ रही समस्याओं को सुना गया और उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये हैं। इस बैठक में श्री शर्मा ने उनके द्वारा आरम्भ किये गये ’’फिट एण्ड फास्ट प्रोसिक्यूशन अभियान’’ की सफलता पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुवे इस सफलता को और आगे ले जाने के लिये आवहान किया। साथ ही उनके द्वारा आरम्भ किये गये ग्रीन एण्ड क्लिन अभियान के संबंध में  सभी डीपीओ से रिपोर्ट ली गई और अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। जिला अभियोजन कार्यालय झाबुआ से जिला अभियोजन अधिकारी श्री एस.एस. खींची ने आॅनलाईन समीक्षा बैठक में भाग लिया। यह जानकारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सुरज बैरागी ने दी।

पिछले 24 घण्टे में सर्वाधिक वर्षा मेघनगर में दर्ज

झाबुआ। जिले में पिछले 24 घण्टे में 7.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा मेघनगर में 15.0 मि.मी. दर्ज की गई है। सबसे  कम वर्षा राणापुर में 3.0 मि.मी. दर्ज की गई है। झाबुआ में 3.8 मि.मी., रामा में 3.4 मि.मी., थांदला में 12.0 मि.मी. तथा पेटलावद में 7.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक  भू - अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 530.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। झाबुआ में सर्वाधिक 611.4 मि.मी. तथा सबसे कम रामा में 435.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान थांदला में 607.6 मि.मी., पेटलावद में 483.4 मि.मी., राणापुर में 458.0 मि.मी.तथा मेघनगर में 586.8 मि.मी. वर्षा हो दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 773.4 मि.मी. निर्धारित है।

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्यक्रम जारी

झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्यक्रम जारी किया है। एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुवे फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां- मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, डीएसई एवं ईपिक में उत्पन्न त्रुटियों का निराकरण (एक ही पार्ट में स्थित डीएसई का निराकरण 31 अगस्त 2020 तक), अनुभाग, मतदान केन्द्र के क्षैत्र का पुर्ननिर्धारण करना, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव तैयार कर आयोग से अनुमोदन प्राप्त करना 10 अगस्त 2020 से 31 अक्टुम्बर 2020, फाॅर्मेट 1 से 8 की तैयारी, एकीकृत प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली  तैयार करना 1 नवम्बर 2020 से 15 नवम्बर 2020, निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि पुनरीक्षण गतिविधियां-एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर 2020, दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020, विशेष कैंप की तिथियां 21 नवम्बर, 22 नवम्बर, 12 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020 निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 से पूर्व, निर्वाचक नामावली के विभिन्न पैरामिटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की आयोग से अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेश का अद्यतन करना और पूरक सूचियों का मुद्रण 14 जनवरी 2021 से पूर्व तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 निर्धारित है।

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा तहसीलदारों एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के मान से कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली 2016 के मेनुअल में दिये गये प्रावधानों और संबंधित निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण का कार्य किया जाए। आपके विधान सभा क्षैत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार राजनैतिक पार्टी, बीएलओ, सुपरवाईजर तथा बीएलओ की बैठक आयोजित कर निर्धारित समय में किये गये कार्यों की जानकारी टी.एल. बैठक में अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

 “महिलाओं ने बनाये मिट्टी के गणेश” पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

झाबुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के तत्वावधान में चलाये जा रहे “पंच-ज” अभियान अंतर्गत प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए “जन जागरूकता” के माध्यम से आगामी गणेश चतुर्थी त्यौहार पर घरों में मिट्टी के भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “पंच-ज” (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा को फलीभूत करने के लिए प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के कुशल निर्देशन में महिला पैरालीगल कार्यकर्ताओं श्रीमती ममता सिंगाड एवं श्रीमती लक्ष्मी डामोर ने स्थानीय किशनपुरी एवं कुम्हार वाड़ा जाकर मृदा शिल्पियों तथा महिलाओं को त्यौहार पर मिट्टी के गणेश बनाने को प्रेरित एंव जागरूक किया। मिट्टी के भगवान गणेश प्रकृति के रक्षक है, पी.ओ.पी. आदि रसायनों तथा खतरनाक रंगों से बनने वाली प्रतिमायें पर्यावरण के लिए अत्यंत नुकसानदायक होती है, जिन्हें रोकना आवश्यक है रंग, रसायनों के प्रयोग से बनी मूतियां नदी तालाबों में भयंकर जल प्रदूषण करके पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। प्रेरणा और जन जागरूकता से महिलाओं ने मिट्टी के गणेश स्वयं तैयार कर घरांें में स्थापित करने का संकल्प लिया, जिससें हमारी पृथ्वी सुरक्षित बनी रहें।

अमानक स्तर के नमूने का क्रय विक्रय प्रतिबंधित

झाबुआ। पंजीयन प्राधिकारी (बीज) एवं उप संचालक किसान कल्याण  तथा कृषि विकास श्री एन.एस.रावत ने श्री कृष्णा बीज सेंटर झाबुआ से पाश्र्व जेनेटिक इंडिया 60, बरबेटा मेनसन झण्डा बाजार पेटलावद कम्पनी का सोयाबीन -जेएस- 335, का नमूना जेएचएएस -03 का बैच नम्बर व्ब्ज्.2018 - 12 - 1091-41728-बसस  को अमानक स्तर का घोषित किया है। इस बीज लाट को जिले में तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा परिवहन से प्रतिबंधित कर दिया है।

50 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण के अंतर्गत पेटलावद तहसील के ग्राम धान्यारूण्डी के नाथू पिता रूपा दायमा को 50 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की है। यह राहत राशि उनके बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिये हैं।

आॅनलाईन आनन्दक परिचय कार्यक्रम शीघ्र आरम्भ होगा

झाबुआ। राज्य आनन्द संस्थान मध्य प्रदेश राज्य के पंजीकृत आनन्दकों से संवाद स्थापित करने समाज में सकारात्मक वातावरण प्रसारित करने के उद्देश्य ’’आनन्दक राज्य आनन्दक संस्थान’’परिचय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम 21 अगस्त से प्रारम्भ होकर माह के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को सम्पन्न होगा। प्रथम चरण 11 अक्टुम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से आॅनलाईन संचालित होने के कारण वर्तमान मौजूदा कोविड-19 संकट में भी सहायक होगा। आनन्दकों के साथ होने वाले परिचय कार्यक्रम करने के लिये एक टीम गठित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने इस संबंध में जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: