झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अगस्त

ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर दुरुस्त किया रोड पंचायत ने बार-बार आग्रह करने के बाद भी नहीं दिया जा रहा था ध्यान।
  • मामला रोटला ग्राम पंचायत के ग्राम गोलाबड़ी का 
jhabua news
झाबुआ /कालीदेवी। रोटला ग्राम पंचायत के ग्राम गोलाबड़ी के ग्रामीणों द्वारा पंचायत मे आग्रह करने के बाद भी जब मार्ग दुरुस्त नहीं करवाया गया तो ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर मार्ग को दुरुस्त करने की ठान ली व स्वयं श्रमदान कर मार्ग को  दुरुस्त किया दरअसल रोटला वागलावाट  मार्ग पर सटे ग्राम गोलाबड़ी के बारिया फलिये में जाने वाले मार्ग पर प्रतिवर्ष  बारिश  में गड्ढे व कीचड़ हो जाता है जिससे ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से फलिये में आने में परेशानी होती है गत वर्ष भी इन्हीं दिनों में फलिए के लोगों ने पंचायत में मार्गो को दुरुस्त करने के लिए निवेदन किया था व इस वर्ष भी  ग्रामीणों ने मार्ग को  दुरुस्त करने के लिए  सरपंच और सचिव को  कहा था लेकिन पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिस पर अत्यधिक कीचड़ जमा होने से आ रही परेशानी को देखते हुए बारिया फलिये के वेस्ता बारिया रतन बारिया नवला बारिया कुका बारिया छगन बारिया बसंत बारिया शंकर बारिया कसना बारिया रमेश बारिया मांगीलाल बारिया रामसिंह बारिया मावसिह बारिया मन्ना बारिया रामला बारिया बाबू भूरिया दरू भूरिया खीमा भूरिया रतन भूरिया ने आपस में चंदा कर व श्रमदान कर मार्ग को दुरुस्त करने की ठान ली सभी ने आपस मे 500-500 रुपए चंदा इकट्ठा कर एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर की मदद से मुरम लाकर  स्वयं श्रमदान कर मार्ग को दुरुस्त किया जिससे कि मुख्य मार्ग से फलिये में आने जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो इस संबंध में सरपंच वरसिह परमार ने कहा कि बारिया फलिए के ग्रामीणों द्वारा मार्ग दुरुस्त करने के लिए मांग की जा रही थी लेकिन राशि के अभाव में कार्य नहीं करवा पाए राशि प्राप्त होते ही कार्य करवा दिया जाएगा।


थांदला बाय पास पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह 10 दिनों में पुलिस गिरफ्त में जिला एसपी आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
आरोपियों से 3 लाख 39 हजार 990 रुपये, 1टेबलेट, 2पर्स, 3बाइक, 1चाकू, 2लठ्ठ जप्त
jhabua news
थांदला। 13 अगस्त को बायपास रोड पर निजी फाइनेंस कम्पनी के वसुली एजेन्टो के साथ हुई लुट का पर्दाफाश करते हुवे पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने विस्तार से बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आदतन और शातिर बदमाश है इनके द्वारा कई अन्य जगहो पर भी लुट की कइ वारदातो को अंजाम दिया गया है इनमे से कुछ लोगो पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा है। गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हूवे कहा कि हमने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुवे सभी थाना प्रभारीयो को अलर्ट कर सघन पेटोलिंग व चेकिग के निर्देश दिये थे 15 अगस्त की रात्रि मे मुखबीर से सूचना मिली की रायपूरीया के झावलिया फाटा व कदवाली फाटे की पुलिया के नीचे कुछ लोग डकेती की योजना बना रहे है जिस पर रायपूरीया पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त की। पकडे गये आरोपीयो मे विषाल पिता वीरसिह मखोडिया मोखडा ,मारकुस नाथीया कतिजा गुजरपाडा ,हरचंद मानसिह डामोर सुजापूरा राजेश मोहन डामोर गुजरपाडा,राजु नाथीया कतिजा गुजरपाडा,मुकेश पिता कालिया भाबर बियाडावार,सुनील फासिंग डामोर गुजरपाडा को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। सभी आरोपीयो को पुलिस रिमांड पर कडी पुछताछ करने पर इन्होने अन्य आरोपिये के साथ 13 अगस्त को फिनकेयर कम्पनी के लोगो के साथ लुट करना कबूल किया। मामले की गंभीरता को देखते हुवे थाना थादंला की टीम तत्काल लुट मे शामिल अन्य आरोपी प्रियांस मसु रावत मोरझरी, अमित रमेश डामोर तोरनीया,अनिल बाला सिंगाडिया,कल्पेष जोसफ डामोर भीमपूरी की सघन तलाष कर 19 अगस्त को गिरफतार कर पुलिस रिमांड ली गई जिसमे उक्त आरोपियो ने 31 जुलाई को थाना कुशलगढ़ जिला बांसवाडा  (राजस्थान)मे भी लुट करना कबूल किया। सभी आरोपीयो के उम्र 20 से 25 वर्ष की होकर सभी युवा है जो कि अपराध की धारा मे चले गये है। आरोपियो के घटना मे प्रयुक्त ,हथियार 3 मोटरसायकल के साथ 3 लाख 39 हजार 990रू नगद के साथ 1 टेबलेट,2पर्स 3 बेग 1 चाकु व 2 लठ्ठ भी जप्त किये गये। पकडे गये आरोपी अमित पिता रमेश डामोर तोरनीया विशाल पिता वीरसिंह मखोडिया प्रियांस पिता मसु भगोरा के खिलाफ काकनवानी कल्याणपूरा पेटलावद मे विभिन्न धाराओ मे भी अपराध पंजीब़द्व होकर लुट की घटना के भी मास्टरमांइड यह तीनो ही थे जो कि आदतन अपराधी है। इनकी गिरफतारी के लिये पुलिस ने 10000 रू का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक ने थाना थांदला की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने तथा इनके कार्य के लिये पूरी टीम को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने महज 10 दिन के अंदर इन शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर सिंह गवली व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी विवेक शर्मा व आरक्षक महेन्द्रसिंह नायक की विशेष प्रसंशा करते हुवे उनके कार्य की सराहना की। घटनाक्रम का खुलासा करने अति.पुलिस अधीक्षक विजय डावर एसडीओपी गवली भी उपस्थित थे। आरोपियो को पकडने मे आर मंगलेश आर संदीप आर महेश, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, अमित व रवि आर महेन्द्र ,अनिल, रूपेश, अक्षय, रघुवीरसिंह का सराहनीय सहयोग रहा।  फिनकेयर कम्पनी के जगदीश, लखन अग्रवाल व अंकित शर्मा के विरूद्व भी लापरवाही पूर्वक कार्य करने व पुलिस के निर्देशों का पालन नही करने पर धारा 187 का इस्तागासा न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया।  उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की सभी फायनेंस कम्पनीयो के मेनेजर व कलेक्शन एजेन्ट के साथ बैठक कर निर्देश दिये थे कि जब भी कम्पनी कर्मचारी ग्रामीण क्षैत्रो मे कलेक्शन के लिये जायेगे संबधित थाने पर सूचना करेगे अन्यथा कोई भी घटना घटित होने पर जवाबदारी कम्पनी की ही रहेगी।

नवोदय विद्यालय थांदला के 4 छात्र राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित

jhbua news
थांदला । विगत दिनों एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के चार मेधावी   विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें से 3 बालक और एक बालिका है विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के होनहार छात्रा नैंसी गामर, छात्र मास्टर विवेक डामोर, जय नारायण जमरा, और भूरालाल सोलंकी का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए चयन हुआ है प्राचार्य झारिया ने विद्यालय के समर्पित विद्वान शिक्षकों की मेहनत और उनके मार्गदर्शन को की प्रशंसा की और समस्त चयनित छात्रों व उनके परिवार वालों को अपनी शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि विद्यालय के  विज्ञान शिक्षक संतोष चैरसिया  , सामाजिक विषय शिक्षक अनिल पाटिल और गणित शिक्षक अनिल कुमार के उचित मार्गदर्शन के कारण ही हमारे 4 बच्चे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होके विद्यालय का नाम रोशन किए । उन्होंने समस्त शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी।

बैंक प्रबंधक के साथ थांदला बाईपास पर डकैती करने वाले अभियुक्तों को न्यायालय ने भेजा

jhabu news
थांदला । न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती रितुश्री गुप्ता ने  दस अभियुक्तों प्रियांश पिता मनसू रावत, अमित पिता रमेश चंद्र डामोर, अनिल पिता बाला सिंगारिया एवं कल्पेश पिता जोसप डामोर निवासी गोरिया खदान , विशाल पिता वीर सिंह मकोडिया, मार्कुस पिता वीर सिंह कतिजा, हरचंद उर्फ हरीश पिता मान सिंह डामोर, राजू पिता नाथिया कतिजा, राजेश पिता मोहन डामोर, सुनील पिता फसिंह को भेजा जेल मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 13 अगस्त 2020 को फरियादी लखन अग्रवाल  मैनेजर फिनकेयर बैंक अपने दो बैंक कर्मचारी सोनू शिंदे एवं रोहित सोलंकी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में फाइनेंस की वसूली के लिए मोटरसाइकिल पर गये थे। ग्राम परनाली ,छोटी नागनवट,मोरझरी, लाटपुरा के समूह से 178720 रुपयों का कलेक्शन करके तीनों मोटरसाइकिल से शाम 6रू15 पर पेटलावद की ओर आ रहे थे तभी उक्त बदमाशों ने मोटरसाइकिल से  पीछा करके फरियादी की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके  रोका एवं चाकू अड़ा कर उनके साथ मारपीट करके उनके पास से बैग छीन लिया और बैग में रखे नगद रुपए ,सैमसंग कंपनी का टैबलेट एवं बैंक के कागजात बैग सहित लूट कर ले गए ।फरियादी लखन अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 328ध्20 धारा 394 ,397 ,120 बी भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान थाना थांदला की पुलिस द्वारा उक्त  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर उनके द्वारा लूटा गया मशरूका बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। विचारोंपरांत न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तों को जेल वारंट बनाकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल झाबुआ भेजा गया।


रामा में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश
इस वर्षा काल में अब तक 20 इंच बारिश हो चुकी है गत वर्ष इस दिनांक तक  40 इंच हुई थी वर्षा
 झाबुआ / कालीदेवी। शुक्रवार रात्रि से हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र की सुनार नदी उफान पर आ गई जिससे रपटों पुलियाओ पर पानी होने से कालीदेवी खेडली छापरी हात्यादेली रामा झिरनिया मार्ग बंद हो गया वहीं इसके अंतर्गत आने वाले गांवों का रामा तहसील से संपर्क टूट गया रामा तहसील में रविवार सुबह 8 बजे तक समाप्त 34 घंटे में दो इंच से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई  इस वर्षा काल में अब तक 20 इंच बारिश रामा तहसील में दर्ज की जा चुकी है जो कि गत वर्ष के मुकाबले आधी है गत वर्ष इस दिनांक तक 40 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई थी  बारिश अधिक होने से हाईवे पर भी रुक रुक कर आवागमन हो रहा है हाईवे के अधुरे पड़े निर्माण में खाकरा की सकरी पुलिया  पर  गड्ढे होने से  वाहन हिचकोले लेते हुए निकल रहे हैं  जिससे दूसरी साइड जाम की स्थिति निर्मित हो रही है वही शनिवार सुबह धार जिले के ग्राम धूलेट की सकरी पुलिया के ऊपर से पानी जाने से भी हाईवे पर आवागमन काफी की समय के लिए जाम रहा वही पारा क्षेत्र के ग्राम मातासुला डांगी से खंड्याखाल पहुंचने वाले मार्ग का पुलिया निर्माणाधीन होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया।

रामा सीएससी में 26 जुलाई से जननी तो 18 अप्रैल से नहीं है संजीवनी 108 
  • प्रसुति के लिए गर्भवती महिलाओं को लाने के लिए ग्रामीणों को आ रही परेशानी
  • झाबुआ से आती है जननी कॉल करने के घंटों बाद भी नहीं पहुंचती जननी एक्सप्रेस
jhabua news
झाबुआ/ कालीदेवी । शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में हो रही असुविधा को देखते हुए शुरू की गई जननी एक्सप्रेस रामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे विगत 26  जुलाई से बंद है जिससे गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाने पर ग्रामीणों को भारी भरकम रकम चुकाना पड़ रही है जननी एक्सप्रेस के बंद होने का कारण जननी एक्सप्रेस चलाने वाली एजेंसी की मनमानी है दरअसल जननी एक्सप्रेस चलाने के लिए दो पायलट रखे गए हैं उन्हें 12-12 घंटे की ड्यूटी के लिए रखा गया था लेकिन पिछले कई महीनों से देखने में आ रहा है कि एक ही पायलट के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी की जा रही है  जब इस बारे मे  संबंधित एजेंसी के अधिकारी को बताया गया तो उन्होंने रामा थांदला राणापुर झाबुआ की जननी एक्सप्रेस  की सेवाएं रोक दी  कुछ दिनों बाद झाबुआ थांदला की जननी एक्सप्रेस  की सेवाएं शुरू कर दी गई लेकिन रामा और राणापुर की जननी एक्सप्रेस अभी भी बंद है जननी एक्सप्रेस संचालन के लिए नियमानुसार दो पायलट रखे जाते हैं जिन्हें 12-12 घंटे की ड्यूटी कराई जाती है लेकिन जिले में एक ही पायलट से 24 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है वही दूसरे पायलट से ड्यूटी क्यों नहीं करवाई जा रही वह उसकी  सैलरी कौन से बैंक खाते में  जमा हो रही है  इसकी जांच की जाना चाहिए रामा में चेनसिंह गामड़ प्रथम पायलट है वही बालू गामड़ द्वितीय पायलट है लेकिन सिर्फ चेनसिंह से ही 24 घंटे ड्यूटी करवाई जा रही थी जब इस संबंध में रामा बीएमओ डॉक्टर शैलेश बबेरिया ने संबंधित एजेंसी के अधिकारी से बात कि  तो उन्होंने इसका निराकरण करने की बजाय उल्टा जननी एक्सप्रेस बंद कर पायलट को काम से हटा दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: