जेडीयू नेता चंद्रिका राय के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी धमकी…
खबर चलाने को लेकर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है… बिहार नाउ न्यूज़ के संपादक अभिषेक झा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है… जानकारी के मुताबिक, राजद से जेडीयू में आए चंद्रिका राय के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्रकार अभिषेक झा को फोन कर घर से खींच कर गोली मारने की धमकी दी है… तकरीबन शाम 6 बजे 7972724429 इस मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया, जो अपने आप को चंद्रिका राय के काफी करीबी बता रहा था… फोन पर उस अज्ञात व्यक्ति ने पत्रकार अभिषेक झा को कहा कि चंद्रिका राय के संदर्भ में तुमने खबर क्यों चलाया…ये उनका पारिवारिक मामला है.. जिसके बाद उस व्यक्ति ने कंफ्रेंस पर एक तथाकथित चंद्रिका राय को फोन पर ले लिया,और पत्रकार अभिषेक झा को गाली गलौज करते हुए घर से खींच कर गोली मार देने की धमकी दी… इस मामले को लेकर बिहार नाउ के संपादक अभिषेक झा ने जेडीयू नेता चंद्रिका राय से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की,तो उन्होंने फोन पिक नहीं किया… जिसके बाद अभिषेक झा उनके पीए विपिन को फोन किए… चंद्रिका राय के निजी सचिव विपिन ने फोन उठाया ,इसके बात तमाम इन सारी बातों से जब अवगत हो गए..तो विपिन इस मामले से इंकार करते हुए कहा कि हमारे नेता जी या हमारे टीम के सदस्य इस तरह की वारदात नहीं कर सकते हैं…ये बिल्कुल ग़लत हुआ है… इस मामले पर विपिन ने कहा कि जो कोई भी है उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही उन्होंने चंद्रिका राय को भी ये बात बताने की बात कही… दरअसल बिहार नाउ पर चंद्रिका राय को लेकर तेजप्रताप यादव की ओर से दिए गए बयान को चलाया गया था,जिसको लेकर अभिषेक झा धमकी मिली है
साभार : बिहार नाउ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें