मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जूम ऐप के जरिए विडिओ काॅन्फ्रेन्सिंग में लोक जनशक्ति पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों प्रदेश पदाधिकारियों माननीय सांसद एवं लोजपा के माननीय विधायकों के साथ सीधा संवाद करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद युवा बिहारी श्री चिराग पासवान जी ने आज बताया कि बिहार सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी कोरोना के टेस्टिंग मामले में बिहार की जनता के साथ खिलवाड किया जा रहा है उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव एवं कई जिला अधिकारियों के साथ हुई वार्ता का हवाला देते हुए बताया कि अब तक जो बिहार में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है उस में 90% से अधिक टेस्टिंग रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से की जा रही है जिस की विश्वसनीयता आईसीएमआर के मुताबिक शत प्रतिशत सही है यह जरूरी नहीं है आईसीएमआर ने केवल कंटेनमेंट जोन में ही त्वरित कोरोना जाँच हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के इस्तेमाल की मंजूरी दी है साथ ही इस जांच के बाद नेगेटिव पाए गए संदेहास्पद मरीजों की निश्चित रूप से आरटी पीसीआर के माध्यम से भी पुनः जांच सुनिश्चित कराने की सलाह दी गई है जबकि बिहार शायद विश्व में पहला राज्य है जहां rt-pcr से कोरोना की टेस्टिंग का दर काफी नगण्य है जो सीधे-सीधे बिहार सरकार द्वारा आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने जैसा है। टेस्टिंग के बाद जो आंकड़े आ रहे हैं वह भी काफी संदेहास्पद है जब टेस्टिंग बढ़ रही है तो आंकड़े भी बढ़ने चाहिए जबकि आँकड़े स्थिर है जो कहीं ना कहीं इस संदेह को मजबूत करता है कि या तो आंकड़े सही नहीं है या सरकार द्वारा आंकड़े छुपाये जा रहे हैं ।
सोमवार, 17 अगस्त 2020
मधुबनी : लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का आह्वान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें