मधुबनी : मंदाकिनी चौधरी ने सरकार से पूछा कहाँ है विकास? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

मधुबनी : मंदाकिनी चौधरी ने सरकार से पूछा कहाँ है विकास?

mandakini-ask-question-where-is-development
मधुबनी : हरलाखी विधानसभा के भावी उम्मीदवार मंदाकिनी चौधरी ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला। कहा जब मगही पान हो सकता है, तो मिथिला मखान क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने प्रेस प्रतिनधि को दिए बयान में नीतीश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि इनका बस चले तो मिथिला से सब कुछ खत्म कर मिथिला का नाश कर देंगें। बाढ़ के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर लाखों-करोड़ों रुपये का फण्ड बना कर न्यारे-वयारे कर दोये जाते हैं। ना ही किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा मिल पाता है, ओर न हो कोई सुविधा। वहीं सड़कों की हालात बद से बदतर हो गयी हुई है। बिजली और पहले से बदहाल इस्तिथि में आ गयी है। लगातार पिछले कई सालों से मिथिला की उपेक्षा की जा रही है, पर अब मिथिला के मखान की ब्रांडिंग बिहार के नाम से की जा रही है, जो मिथिला के साथ सौतेलपूर्ण व्यवहार जैसा है, जो बर्दाश्त नही किया जायजा। हम इसका विरोध करते हैं, ओर इस डबल इंजन की सरकार से कहते हैं कि मिथिला के बंद पड़े उद्योग-कुटीर उद्योग, चीनी मिल, सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज फैक्ट्री सब चालू करवाये, ताकि लोगों को यहां रोजगार उपलब्ध हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं: