कोलकाता 24 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार का एक बार फिर मुख्य चेहरा होंगे। श्री विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा राज्य विधानसभा की 294 सीटों में से कम से कम 220 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लगी है । उन्होंने दोहराया कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 में से 18 सीटें जीती है और अब विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , “ भाजपा किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेगी। प्रधानमंत्री के ‘सबके साथ सबका विकास’ ही हमारा मुख्य एजेंडा है।” उन्होंने कहा कि 2021 में भाजपा विधानसभा चुनाव जीतेगी तथा केंद्र और प्रदेश के नेता यहां के मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वमान्य नेता को लेकर विचारविमर्श करेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश के भाजपा नेताओं के सामने यह अहम सवाल भी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उनकी पार्टी से कौन चेहरा सामने आयेगा। मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पूर्व तृणमूल कांग्रेस थिंक-टैंक(अब भाजपा में) मुकुल राय के बीच तनातनी की अटकलें भी है। भाजपा के केंद्रीय नेताओं के नजदीकी श्री राय तृणमूल कांग्रेस के लिए भी सरदर्द बने हुए हैं।
सोमवार, 24 अगस्त 2020
बंगाल चुनाव में एक बार फिर भाजपा का चेहरा होंगे मोदी : विजयवर्गीय
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें