बिहार चुनाव पर नड्डा सांसदों संग करेंगे चुनावी रणनीति पर मंथन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अगस्त 2020

बिहार चुनाव पर नड्डा सांसदों संग करेंगे चुनावी रणनीति पर मंथन

nadda-meeting-for-bihar-election
नयी दिल्ली, 29 अगस्त, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। यह पहला मौका होगा जब नड्डा पार्टी के सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए अभी तक पार्टी डिजिटल माध्यम से लगातार बैठकें कर रही थी। नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से ही बिहार भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को भी संबोधित किया था। इसके पहले भी पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वह इसी माध्यम का उपयोग करते रहे हैं। सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। बिहार विधानसभा के चुनाव, कोरोना वायरस महामारी के दौरान होने वाले भारत के पहले चुनाव होंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बिहार के सभी 17 सांसदों के साथ शाम चार बजे से बैठक करेंगे। इन 17 सांसदों में रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय जैसे केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे। भाजपा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की तैयारियों में शामिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: