नयी दिल्ली, 15 अगस्त, मानचित्र को लेकर कुछ महीनों से भारत एवं नेपाल के बीच जारी तल्खी को दूर करने के प्रयास के तहत नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री ओली ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य चुने जाने पर भी शुभकामनाएं दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने एक दूसरे के यहां कोविड 19 महामारी के दुष्प्रभावों को न्यूनतम करने के प्रयासों का समर्थन किया एवं एकजुटता व्यक्त की। श्री मोदी ने इस संबंध में नेपाल को भारत की ओर से हरसंभव सहायता जारी रखने की पेशकश की। श्री मोदी ने श्री ओली को टेलीफोन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भारत एवं नेपाल के बीच साझा सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत संपर्क को याद किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लालकिले की प्राचीर से आज कहा कि पड़ोसी देश भारत की सुरक्षा, विकास और विश्वास में साझीदार हैं और भारत पड़ोसियों से सदियों पुराने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना चाहता है।
शनिवार, 15 अगस्त 2020
नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने मोदी को दी शुभकामना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें