बिहार : नीतीश ने ऊर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

बिहार : नीतीश ने ऊर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया

  • 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा प्रक्षेत्र की 4855.37 करोड़ रूपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारम्भ किया.....
nitish-inaugrate-power-works
बेतिया, 22 अगस्त। पश्चिम चम्पारण जिले के 07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उद्घाटन एवं 01 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का हुआ शिलान्यास।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समूचे बिहार में ऊर्जा प्रक्षेत्र के 4855.37 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारम्भ किया गया। पश्चिम चम्पारण जिले में भी कुल-07 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उद्घाटन एवं 01 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी में विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उद्घाटन किया गया। वहीं सिकटा प्रखंड के सरगटिया में, मैनाटांड़ प्रखंड के रामपुर में, नरकटियागंज प्रखंड के मुसहरवा खापटोला में, योगापट्टी प्रखंड के सिसवा भूमिहार में, चनपटिया प्रखंड के चनपटिया में एवं रामनगर प्रखंड के रामनगर में 33/11 केवी क्षमता वाले विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का उदघाटन भी शामिल है। इसके साथ ही बगहा-02 प्रखंड के सेमरा में भी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का शिलान्यास किया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के तुरंत बाद ही जिलाधिकारी कुंदन द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्घाटित विभिन्न विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का रखरखाव तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु सभी संबंधित अभियंता एवं कनीय अभियंता सर्तक होकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। साथ ही बगहा-02 के सेमरा में निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर एवं प्रिपेड मीटर अधिष्ठापित करने का निदेश दिया गया है। इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अविलंब निर्धारित उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर/प्रिपेड मीटर सुलभ करायी जाय। कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया कि अबतक लगभग 3400 प्रिपेड मीटर का अधिष्ठापन करा दिया गया है तथा शेष उपभोक्ताओं को तुरंत ही इससे लाभान्वित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि जिले में पुराने एवं जर्जर विद्युत तारों को शीघ्रातिशीघ्र बदलने की कार्रवाई की जाय। कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया कि जिले में 2036.83 किलोमीटर लंबे जर्जर एवं पुराने तारों को बदल दिया गया है। इस अवसर पर ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, बेतिया, श्री दिवाकर लाल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत परियोजना, बेतिया, श्री हिमांशु कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: