मधुबनी : नीतीश ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

मधुबनी : नीतीश ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

  • जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला का प्रतिनिधित्व किया।
nitish-inuagrate-multiple-schems
मधुबनी, 28, अगस्त, : नीतीश कुमार ने आज 12ः30 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी  सात निश्चय लक्ष्य के अन्तर्गत  हर घर नल का जल निश्चय एवं हर हर घर नल पक्की गली नली निश्चय योजनाओ का उद्घाटन एवं लोकार्पण  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी,योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सभी नोडल विभाग यथा पीएचईडी विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के माननीय मंत्री तथा प्रधान सचिव , सभी जिला के जिलाधिकारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायतों के मुखिया, वार्डों के वार्ड सदस्य, योजना से लाभान्वित स्थानीय लोग भी विडियो काॅन्फ्रेसिंग से जुड़े थे। सभी जिला पदाधिकारी द्वारा उनके जिला में योजना की प्रगति की   अद्यतन स्थिति माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस दौरान स्थानीय लाभुकों की प्रतिक्रिया भी माननीय मुख्यमंत्री को मिल रहा था। जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मधुबनी जिला  में कुल लक्षित 4721 के जगह पर 4109 पेयजल योजना पूर्ण हुई। जिला में कुल लक्षित 5523 के जगह पर 5299 नाली-गली योजनाएँ पूर्ण हुई। मधुबनी जिला में कुल लाभुक गृहों की संख्या 755360 है। जिला अन्तर्गत कुल 1664 अनुरक्षकों की बहाली हुई। जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि  शेष बचे हुए योजनाऐं शीघ्र में पूर्ण कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: