पटना : कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के संकेत के बाद बिहार में सत्तारूढ़ सबसे बड़ी पार्टी जदयू ने अपनी पूरी ताकत के साथ ऑनलाइन तरीके से प्रचार प्रसार करने में लग गई है। पार्टी की ओर से अब जेडीयू लाइव नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2 सितम्बर को इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। जेडीयू डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए पूरे बिहार में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 6 सितंबर को वर्चुअल रैली कर चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। कोरोना संक्रमण काल में यह सस्पेंस लगातार बना रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर हो पाएंगे भी या नहींl लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से संकेत दिया जा चुका है कि बिहार में चुनाव तय समय पर हीं होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्याशी ऑनलाइन तरीके से अपना नामांकन करवा सकते हैं इसके साथ ही प्रचार प्रसार के लिए मात्र 5 लोगों के साथ हैं किसी के घर जाएंगे। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी और संक्रमण से बचने के तरीकों को अपनाते हुए किया जाएगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अधिक मतदान केंद्र बनाने की भी बात चल रही है।
मंगलवार, 25 अगस्त 2020
बिहार : सीएम नीतीश 6 को करेंगे वर्चुअल रैली
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें