दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 01 अगस्त को लनामिवि विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग द्वारा पटना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के प्रोफेसर सतीश कुमार के आकस्मिक निधन पर ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन कर श्रधांजलि अर्पित किया गया। प्रो सतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष भी रहे है। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने प्रोफेसर सतीश कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनका समाजशास्त्र के क्षेत्र में बहुत अधिक योगदान है। मिथिला क्षेत्र से उनका विशेष लगाव रहा है।उन्होंने बिहार के गांव का समाजशास्त्रीय अध्ययन कर शोध के क्षेत्र को एक दिशा प्रदान किये। जबकि इस शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो गोपी रमन सिंह ने कहा कि प्रोफ़ेसर सतीश कुमार का निधन होने से समाजशास्त्रीय वौद्धिक जगत की महत्वपूर्ण क्षति हुई है। इस विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के स्थापना काल से ही उनका जुड़ाव रहा है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में प्रो नागेन्द्र कुमार, प्रो विद्यानंद झा, डॉ प्रभात कुमार झा, डॉ मंजू झा, और डॉ विद्यानाथ मिश्र आदि थे। इस शोक सभा का संचालन डॉ शंकर कुमार लाल तकनीकी सहयोग डॉ सारिका पाण्डेय ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुश्री लक्ष्मी कुमारी ने की।
शनिवार, 1 अगस्त 2020
दरभंगा : ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन कर श्रधांजलि
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें