मधुबनी : मनरेगा के बारे में दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

मधुबनी : मनरेगा के बारे में दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप

विशेषज्ञों द्वारा मनरेगा के योजनाओं के बारे में दिव्‍यांगजनों को दी गई जानकारी
online-workshop-on-manrega-for-handicap
मधुबनी 22 अगस्त 2020। बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 22 अगस्‍त 2020 को अपराहण 3 बजे से ‘’वर्चुअल महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गारण्‍टी (मनरेगा) योजना के बारे में दिव्‍यांगजनों को जानकारी के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप’’ का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। इस ऑनलाइन वर्कशॉप के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार, पटना ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता श्री अजय सहाय (प्रोग्राम ऑफिसर, मनरेगा), श्री मोती लाल (अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी)  तथा साथ ही वक्‍ता के रूप में संदीप कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), मुकेश पंजीयार (डीपीजी, मधुबनी), हरिमोहन सिंह (मुंगेर), कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय (नालन्‍दा), धीरज कुमार (नालन्‍दा), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), प्रियंका मिश्रा (सचिव, थैलेसिमिया पैरेन्‍टस एसो.), अंकिता मिश्रा, शेखरचौरसिया, केशरी किशोर, रितारानी, राहुल सिंह (कार्यक्रम समन्‍वयक), श्री लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार-कैमुर, शांति मुकुल-मुजफ्फरपुर, बिहार के सैकड़ो दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, सभी प्रमण्‍डल स्‍तरीय, जीला स्‍तरीय, सवडिबिजन स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, गांव स्‍तरीय डी.जी.पी. आदि उपस्थित थे। इस ऑनलाइन वर्कशॉप कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य मनरेगा की योजनाओं के बारे में दिव्‍यांगजनों एवं उनसे जुड़े लोगों को जानकारी देना था। मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से बिहार के दिव्‍यांगजनों को मनरेगा के योजनाओं के बारे में काफी जानकारियां दी गयी। हमारे दिव्‍यांगजन को कैसे मनरेगा का जॉब कार्ड बनेगा, उन्‍हें कौन-कौनसा कार्य दिया जायेगा के बारे में जानकारी दी गई। 90 प्रतिशत अबादी गांवों में रहती है इसलिए सरकार द्वारा मनरेगा एवं जिविका जैसी ग्रामीण योजनाएं चलाई गई। उन्‍होंने बताया कि बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी द्वारा इस तरहे के ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन से दिव्‍यांगजनो को कोविड-19 महामारी के दौरान काफी मददगार साबित होता है एवं उन्‍हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवे अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है।



श्री अजय सहाय (प्रोग्राम ऑफिसर, मनरेगा) ने मनरेगा में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्‍होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि सभी दिव्‍यांगजनों को जॉब कार्ड बने एवं उन्‍हें मनरेगा से जोड़ा जाये। अभी मनरेगा में 260 योजनाएं चलाई उजा रही एवं उनका क्रियान्‍वयन किया जा रहा है। मनरेगा में व्‍यक्तियों की समर्थता को देखते उनके अनुसार कार्य दिया जाताहै । मनरेगा के तहत खुद के काम जैसे वर्मी कम्‍पोज्‍ड, मुर्गी पालन, मछली पालन, गाय पालन, कर सकते हैं एवं उन्‍हे जॉब कार्ड बनाकर भी दिया जायेगा। पढ़-लिखे दिव्‍यांगजन मेट का काम कर सकते हैं। मनरेगा देश की सबसे बड़ी योजना है। काम का मेहनताना 14 दिन के अन्‍दर भुगतान किया जाता है। उन्‍होंने श्रोताओं द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जबाव भी दे रहे थे। मुकेश पंजीयार ने भी लोगों को मनरेगा के बारे में लोगों को जानकारियां दी। एवं लोगों द्वारा पूछे सवालों के जबाव भी दिये। आज के ऑनलाइन मनरेगा वर्कशॉप प्रोग्राम में मुजफ्फरपुर से शांतिमुकुल, मधुबनी से फूल बाबू, अररिया से साबरा तरन्नुम, फिरदौस अख्तर-अरबल, संध्‍या- औरंगाबाद, सुभाष यादव-बांका, डॉ० गौतम कुमार-बेगुसराय, पल्लवी कुमारी-भागलपुर, संतोष कुमार-पटना,टना, लालु तुराहा – बक्‍सर, नितिश कुमार सिंह-गोपालगंज, शैलेश कुमार-जमुई, रंजीत कुमार रोश-खगडि़या, मनीन्‍द्र प्रसाद-किशनगंज, लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार-कैमूर, अंजनी शर्मा-कटिहार, कुन्दन कुमार पाण्डेय, हिरदय यादव-नालन्दा, विश्वकर्मा शर्मा-शेखपुरा, अमित कुमार सिंह-सारण, -सारण,विजय देव-सुपौल, विकास कुमार-सिवान, आशिष रंजन-वैशाली, वैशाली,विवेक कुमार-बेतिया, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, रामप्रकाश यादव, गया से परितोष कुमार, बांका से सत्यनारायण ठाकुर, रोहताश से गणपति दास, कैमूर से शत्रुघ्न सहनी, समस्तीपुर से अर्जुन पासवान, दरभंगा से आलोक कुमार, बेगूसराय से प्रणव प्रियांशु आदि ने भाग लिया। आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: