राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभाले : थोराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अगस्त 2020

राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभाले : थोराट

rahul-gandhi-should-lead-congress-thorat
मुंबई, 23 अगस्त, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने रविवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ही पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। थोराट ने राहुल गांधी को एक ‘‘साहसी, संवदेनशील एवं बौद्धिक तौर पर दृढ़ संकल्प वाला नेता’’ बताया। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार नहीं संभाल लेते तब तक सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस का नेतृत्व जारी रखना चाहिए। थोराट सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुलजी की भावनाओं को पूरा सम्मान देते हुए हम कहना चाहते हैं, ‘‘राहुलजी लौट आइए’’। आपके नेतृत्व में हम लाखों भारतीयों की आवाज बनेंगे, इतिहास बनाएंगे। यह केवल कांग्रेस पार्टी की ही जरूरत नहीं है बल्कि पूरे देश की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम देश के गरीबों और वंचितों के लिए काम करना चाहेंगे।’’ थोराट ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस के इतने बड़े परिवार का नि:स्वार्थ भाव से ध्यान रखा और इसके लिए अनेक त्याग किए। उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई क्रांतिकारी फैसले लिए गए। सोनियाजी का संघर्ष और मेहनत हमारे जैसे कांग्रेस परिवार के सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: