मुंबई, 21 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह अपनी अनटाइटलड रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू करेंगे। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा, “फिल्म के निर्देशक काशवी, जॉन अब्राहम, भूषण जी और मेरी टीम दिन-रात स्टार्स की सुरक्षा और सहज महसूस कराने में लगे हुए हैं। हम राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। यह पूरी कास्ट के साथ करीब 10 दिन का शूट है। इसके बाद केवल चार दिन का शेड्यूल बचेगा, जिसे हम बारिश के बाद सितंबर के अंत में शूट करेंगे।”टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, “यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि सभी क्रू मेंबर्स और स्टार्स काम में वापसी कर रहे हैं। सेट पर सुरक्षा के सभी इंतजामों का ध्यान रखा जाएगा। उम्मीद है कि सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा।”उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम समेत कई लोग प्रोड्यूस कर रहे हैं।
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020
रकुल प्रीत के साथ शूटिंग शुरू करेंगे अर्जुन कपूर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें