मधुबनी : covid-19 संक्रमण से मृत्य व्यक्ति के आश्रित को सहायता राशि प्रदान की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मधुबनी : covid-19 संक्रमण से मृत्य व्यक्ति के आश्रित को सहायता राशि प्रदान की

जिला में अभी तक दो व्यक्ति की covid-19 से जान गई है। दोनों व्यक्ति मुंबई एवम् कोलकाता से आए थे।
relief-for-covid-death-madhubani
मधुबनी, 14, अगस्त, जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा मधुबनी जिले में कोविड-19 के संक्रमण के कारण मृत स्वर्गीय कामेश्वर चौधरी के आश्रित उनकी पत्नी जगतारण देवी को रूपये 4 लाख का अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक के माध्यम से उनके आवास मंग्रौनी जाकर  किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी सुनील कुमार सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी राजनगर उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि  मधुबनी जिले में कोविड-19 के संक्रमण से कुल दो व्यक्तियो की मृत्यु हुई है। दोनों व्यक्तियों स्वo राम किशुन यादव उम्र 40 वर्ष, पिता अवध यादव, ग्राम चनौरागंज, थाना/अंचल झंझारपुर की मृत्यु  अनुमण्डलीय अस्पताल झंझारपुर के आइसोलेंशन वार्ड  तथा दुसरे मृतक स्वo कामेश्वर चौधरी उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय लालू चौधरी, ग्राम मगरौनी उतरी वार्ड न0 7, थाना/अंचल राजनगर की रामपट्टी कोवीड केयर सेन्टर में दिनांक 13.06.2020 को कोविड संक्रमण के कारण हुआ था। दोनों व्यक्तियों लॉक डाउन के दौरान राज्य के बाहर से आए थे। सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियो के आश्रित के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से रुपए 4 लाख सहायता राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: