मुंबई 28 अगस्त, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही भारी गिरावट से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 42 पैसे की मजबूती के साथ करीब छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 73.40 रुपये का बिका। भारतीय मुद्रा तीन दिन में 93 पैसे मजबूत हो चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को यह 48 पैसे की छलाँग लगाकर 73.82 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये पर आज शुरू में थोड़ा दबाव रहा। यह पाँच पैसे की गिरावट के साथ 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान एक समय यह 73.29 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। अंत में गत दिवस की तुलना में 42 पैसे की बढ़त के साथ 73.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो इस साल 05 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति में बदलाव संबंधी बयान के बाद दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक आज 0.70 फीसदी लुढ़क गया। इससे रुपये को बल मिला। घरेलू शेयर बाजारों में करीब एक फीसदी की तेजी ने भी भारतीय मुद्रा को समर्थन दिया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेड के गुरुवार को जारी बयान में अनिश्चितता अधिक है। इसमें महँगाई बढ़ाने पर फोकस नहीं किया गया है। इससे डॉलर दबाव में है।
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
रुपया 42 पैसे मजबूत, छह महीने के उच्चतम स्तर पर
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें