फहराया सेवादल जिला कांग्रेस ने तिरंगा झंडा अम्बेडकर पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सीहोर। सेवादल जिला कांग्रेस द्वारा अनुसुचित जाति बहूल वार्ड क्रमांक 11 स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय गान के बाद सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनसिंह वर्मा,डॉ अनीस खान के द्वारा शॉल श्रीफल से आर्य समाज प्रचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामभरोश आर्य का सम्मान किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सेवादल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के द्वारा भेजे गए संदेश पत्र का सीहोर ब्लाक सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई ने वाचन किया। कार्यक्रम संचालन मून्नालाल मालवीय एवं आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई का वितरण किया। कार्यक्रम में आशा गुप्ता, मीरा रैकवार, अनौखी वर्मा, पुज्य भंते मोक्ख रतन,वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, इंजीनियर जितेंद्र सिंह,हरिश यादव, श्यामलाल महोबिया, शोभाराम अहिरवार,रामभजन मालवीय, पन्नालाल खंगराले, गुमानसिंह जाटव, ब्रजेश चौधरी, आरडी भावसार,कमलकिशौर जाटव, दीपक सोनकर,मांगीलाल शाक्य, शंकरलाल मालवीय, रामचंद्र मंगरोलिया,नारायण परिहार,धन्नालाल परचौले, धर्मवीर महोबिया, प्रवीण गोस्वामी, राजेंद्र कुमार जाटव,राकेश कुमार मेवाड़ा आदि कार्यक्रम उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, सहयोग से सुरक्षा अभियान का हुआ शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहरण के पश्चात कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाइव प्रसारण सुना गया जिसकी व्यवस्था एनआईसी कक्ष एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई थी। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अभियान की शुरूआत 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से की गई। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने अभियान की शुरूआत की घोषणा करते हुए उपस्थित जन को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल का पालन करने की शपथ दिलाई।
यह दिलाई गई शपथ
मैं आज देश के 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर ये शपथ लेता हुँ/लेती हूँ कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मैं स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगो को मुंह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपड़ा बाँधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथा धोने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न करते हुए सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करूंगा/करूंगी। कोरोना से इस युद्ध में जो हमारी ढ़ाल है जैंसे- डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि, मैं हमेषा उनका सहयोग, समर्थन और सम्मान करूंगा/करूंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह अभियान सितम्बर माह तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान कोरोना से सम्बन्धित जानकारी एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए जन जागरूकता गतिविधियां चलाई जायेंगीं। यह गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित होंगी। इन विभागों में राजस्व, आदिमजाति कल्याण, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा, नगरीय विकास, महिला बाल विकास, पुलिस, जन सम्पर्क, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष इत्यादि विभाग शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, डीएफओ श्री रमेश गनावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आज 30 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान भोपाल में हुई मौत, मृत्यु संख्या 16
- वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 159
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 30 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के इंदिरा कॉलोनी के 4, राजाबाग से 3 तथा सुदामा नगर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड अन्तर्गत जावर से 5, मेहतवाड़ा का 1, आष्टा के ग्राम झरखेड़ी, कोठरी एवं फुडरा से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। नसरुल्लागंज के निमनागांव से 2, चकल्दी के नरेला तथा तजपुरा से 1-1, बुदनी विकासखंड से 5 एवं इछावर के 2 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 159 है। सीहोर के इंदिरा कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त व्यक्ति का कोरोना सैंपल 13 अगस्त को भोपाल में ही लिया गया था जहां उसकी रिपोट पॉजीटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 16 है। आज 6 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 292 है। आज 145 यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 27 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर के 5, आष्टा से 58 इछावर के 17, नसरूल्लागंज के 13 तथा बुदनी के 25 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 467 है जिसमें से 16 की मृत्यु हो चुकी है 292 स्वस्थ् होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 159 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 145 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 6592 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 5359 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 724 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 42 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
जिले में अब तक 603.8 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 15 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 23.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 603.8 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 900.2 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 76, श्यामपुर में 72, आष्टा में 8, इछावर में 17, नसरुल्लागंज में 10, बुधनी में 5, रेहटी में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 597, श्यामपुर में 415, आष्टा में 8, जावर में 481, इछावर में 480, नसरुल्लागंज में 639, बुदनी में 670 एवं रेहटी में 936.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1173.2, श्यामपुर में 891, आष्टा में 952, जावर में 605, इछावर में 905, नसरुल्लागंज में 1054, बुधनी में 743 रेहटी में 877.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
आयुष कार्यालय में किया औषधीय पौधों का रोपण
आयुक्त आयुष विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला आयुष कार्यालय सीहोर के कार्यालय परिसर में एवं जिले में संचालित आयुष औषधालयों में जन सामान्य को ताजी औषधियां उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से निर्गुण्डी, अडूसा, हरसिंगार, अष्वगंधा, नागरमोथा, मण्डूकपर्णी, शंखपुष्पी, सर्पगन्धा, गुड़मार, लाजवंती, निषोथ, पारिजात, एरण्ड आदि अनेक औषधीय पौधों का रोपण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि आगामी समय में जिला आयुष कार्यालय परिसर में और भी औषधीय पौधों का रोपण किया जायेगा जिससे आवश्यकता होने पर औषधियां उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर डॉ रामप्रताप सिंह राजपूत, डॉ नवनीत द्विवेदी, डॉ अरूण सिंह सेंगर, डॉ राजेश अंकरे, श्री कमलेश शर्मा, श्री सम्पत लाल कुलस्ते, श्री रामचंद्र सिसोदिया, श्री नरेन्द्र सिंह बघेल, श्री कमल सिंह, श्री गोविंद, श्री ताराचंद आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें