सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

सेवादल कांग्रेस ने आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर किया नमन

sehore news
सीहोर। जिला सेवादल कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 11 के डॉ अम्बेडकर नगर में दूरसंचार क्रांति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय के द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री राय ने कहा की राजीव गांधी का सपना था की दुनिया में भारत आर्थिकरूप से मजबूत बने और देशवासियों को बराबरी का अधिकार मिले। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नबाव ने संयुक्त रूप  से कहा की स्वर्गीय राजीव  गांधी आधुनिक भारत के जनक तथा दूर संचार क्रांति कम्प्यूटर युग के पद प्रदर्शक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस के महामंत्री डॉ अनीस खान ने कहा की राजीव गांधी एक महान राजनेता के साथ एक महान व्यक्तिव के धनी थे। कार्यक्रम के दौरान सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने राजीव गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने का उपस्थित कांग्रेसजनों से आहवान किया। उन्होने कहा की जब भी हम राजीव गांधी को याद करेंगे वह हमारे बीच में सदेव जीवित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मांगीलाल टिमरई ने किया आभार श्यामलाल महोबिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, मीरा रैकवार,आशा गुप्ता,पुज्य भंते मोक्खरतन, राजेंद्र  सिंह ठाकुर, निशंात वर्मा, डॉ जितेंद्र पटेल, कपिल उपाध्याय, पन्नालाल खंगराले, शंकरलाल जाटव, हरिराम मंगलोरिया,घनश्याम जाटव, महेंद्र जाटव, रमेश जाटव,भूरा सोनकर आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे।


जनहित में प्रकाशित समाचारों से बौखलाई सीडीएस कंपनी ने दी पत्रकार को धमकी
  • आक्रोशित पत्रकारों ने थाना प्रभारी को दिया शिकायती पत्र कंपनी के कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाहीं की मांग
sehore news
सीहोर\श्यामपुर सीडीएस कंपनी के निरंकुश कर्मचारियों ने गुरूवार सुबह पत्रकार रवि पुष्पद के घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी देकर अपशब्द कहे। पत्रकार के साथ कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किए गए दुव्र्यवहार को लेकर श्यामपुर तहसील के पत्रकारों में आक्रोशित फैल गया। आक्रोशित पत्रकारों ने कंपनी के कर्मचारी सचिन पर सख्त कार्रवाहीं की मांग को लेकर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया को ज्ञापन दिया। सीडीएस कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाह से नगर में उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर पत्रकार रवि पुष्पद के द्वारा न्यूज चैनल और समाचार पत्र में अनेक समाचार प्रकाशित प्रसारित किए गए। जिस के बाद श्यामपुर प्रशासन के द्वारा कंपनी पर कार्रवाही भी की गई। प्रकाशित समाचार से बौखला कर कंपनी कें कर्मचारी ने गुरूवार सुबह पत्रकार रवि पुष्पद के घर पहुंचकर अभद्र व्यवहार किया। सीडीएस कंपनी के कर्मचारियों की मनमानी श्यामपुर नगर में थमने का नाम नहीं ले रहीं है। कंपनी की लापरवाहियों का खामियाजा सैकड़ों  नागरिकों को और वाहन चालकों को रोज भुगताना पड़ रहा है। पत्रकार हरिनारायण शर्मां, भंवरलाल पाटिल, उमेश माहेश्वरी, नरेश साहू, दोराहा से सलमान मसूंरी वसीम खान, प्रदीप शर्मा, पवित्रपाल सिसोदिया वसीम उददीन आदि ने कंपनी के कर्मचारी पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग की है। 

आज 13 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई
एक कोरोना पॉजीटिव महिला की उपचार के दौरान भोपाल में हुई मृत्यु वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 171
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 13 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के कोलीपुरा, राजाबाग, तथा खजांची लाईन से 1-1 व्यक्ति, श्यामपुर से श्यामपुर अन्तर्गत अमरोद से 2 व्यक्ति तथा आष्टा विकासखंड अन्तर्गत मैना से 5 व्यक्ति, हरवानावदा, भवंरा एवं आष्टा शहर से 1-1 व्यक्ति, की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 171 है। श्यामपुर विकासखड अन्तर्गत ग्राम सोंठी निवासी कोविड पॉजीटिव 50 वर्षीय महिला की भोपाल में उपचार के दौराना मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। 18 अगस्त को उसे बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर उसकी कोरोना जांच पॉजीटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 18 है। आज 3 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें से सीहोर, श्यामपुर तथा आष्टा से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 343 है। आज 233 व्‍यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  36, श्यामपुर के 66, आष्टा से 65, इछावर के 31, नसरूल्लागंज के 24 एवं बुदनी के 11 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।  जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 532 है जिसमें से 18 की मृत्यु हो चुकी है 343 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 171 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 233 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 7356 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 5915 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 867 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 42 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 169 है जिनमें से 57 एक्टिव एवं 112 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

विश्व मच्छर निरोधक दिवस का आयोजन किया गया

sehore news
जिला मलेरिया कार्यालय में विष्व मच्छर निरोधक दिवस पर आज जिला मलेरिया कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मच्छर जनित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । घर में पानी जमा ना होने दे, हमेषा मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू, चिकनगुनिया अथवा मलेरिया के लक्षण हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में दिखाएं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि जिले में मच्छर जनित बीमारियों से सावधानी एवं बचाव के  संबंध में व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मलेरिया विभाग से सहायक मलेरिया अधिकारी सिलोमित रसोनिया सहित विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित 

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान कोठरी के वार्ड क्रमांक 13 को उत्तर में रमेश चंद्र भील का मकान, पूर्व में नितेश भील का मकान, पश्चिम में देवकरण खाती की गली, दक्षिण में रास्ता तक, बुदनी के ग्राम पंचायत बकतरा को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पास से कीटनाशक की दुकान, पूर्व में प्रकाश सेठ का मकान, पश्चिम में मेन रोड तक, बकतरा के पटेल चौक को उत्तर में मस्जिद दक्षिण में दब्बीलाल का मकान, पूर्व में गंगाराम की किराना दुकान, पश्चिम में शिवा चौहान का मकान, आष्टा के ग्राम सेवदा को उत्तर में लखनलाल का मकान, पूर्व में रास्ता, पश्चिम में विनोद का मकान, दक्षिण में हरिचरण का मकान, बुदनी के वार्ड क्रमांक 4 अदालत कॉलोनी को उत्तर में मोर्य का मकान, दक्षिण में जाटव का मकान, पूर्व में खाली जगह, पश्चिम में कॉलोनी रोड, वार्ड क्रमांक 9 मजार कॉलोनी को उत्तर में खेत, दक्षिण में मजार, पूर्व में उमेश ठाकुर का मकान, पश्चिम में लक्ष्मीप्रसाद का मकान, वार्ड क्रमांक 11 गजराज होस्टल बुदनी को उत्तर में रूम नंबर 4, दक्षिण में होस्टल गैलरी, पूर्व में नाई की दुकान, पश्चिम में होस्टल दीवार तक, नगरपरिषद शाहगंज के वार्ड क्रमांक 5 महर्षि वाल्मिकी कॉलोनी को उत्तर में नारायण अहिरवार का मकान, दक्षिण में अकोला रोड़, पूर्व में शेरा मीणा की दुकान, पश्चिम में चंदन सिंह का खेत, इछावर के वार्ड क्रमांक 5 कस्बा को महावीर मार्ग स्थित रमेश पालीवाल के मकान से, प्रमोद सुराना व अमृतलाल के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
जिले में अब तक 658.3 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 20 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 39.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 658.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 938.8 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 69, श्यामपुर में 58, आष्टा में 3, इछावर में 13, नसरुल्लागंज में 4, बुधनी में 42, रेहटी में 124 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 680, श्यामपुर में 490, आष्टा में 619, जावर में 493, इछावर में 501, नसरुल्लागंज में 660, बुदनी में 728 एवं रेहटी में 1094 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1218.8, श्यामपुर में 935, आष्टा में 992, जावर में 629.9, इछावर में 950, नसरुल्लागंज में 1084, बुधनी में 771 रेहटी में 930 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

गौशालाओं के गोबर से बनेगी गणेश प्रतिमाएं (सफलता की कहानी)

sehore news
जिले की गौशालाओं में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौबर से गणेश की प्रतिमाऐं बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन प्रतिमाओं में पंच गव्य का उपयोग कर अलग-अलग आकार व रंग की गणेश प्रतिमा आजीविका बाजार लुनिया चौराहा सीहोर में उपलब्ध है। प्रदेश सरकार ने गौशाला संचालन का कार्य म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को दिया है। इन स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गौशाला संचालन का कार्य किया जाकर अब गौशालाओं से निकलने वाले गोबर को आमदनी का जरिया बना लिया है। आने वाले गणेश उत्सव को देखते हुए इन महिलाओं ने जिला शाजापुर स्थित गौशाला में गोबर एवं अन्य पंच गव्य तत्वों के मेल से गणेश प्रतिमाओं को बनाने का प्रशिक्षण राष्टीय आजीविका मिशन की जिला इकाई के माध्यम से प्राप्त किया था। यहां पर उन्होंने गौशालाओं के विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ गणेश की प्रतिमाऐं बनाने का हुनर भी सीखा इस प्रकार पंचगव्य से बनी इको फ्रेन्डली प्रतिमाऐं पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी एवं धार्मिक आस्था के प्रतिक इस त्यौहार पर जन सामान्य को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए आत्मनिर्भर गांव
"टाइम एण्ड मोशन स्टडी" शीघ्र करवाकर बढ़वाएं मनरेगा की मजदूरी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए ग्रामों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने में मनरेगा योजना अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती है। योजना में इस वर्ष 20.50 करोड़ मानव दिवस का लेबर बजट केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए जाने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत 40 हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त प्रावधान है। ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना बनाकर एवं समयबद्ध रूप से कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत प्रति दिवस मजदूरी दर 190 रूपये रूपये है, जबकि दूसरे राज्यों महाराष्ट्र में 238 रूपये, गुजरात में 224, राजस्थान में 220 तथा हरियाणा में सर्वाधिक 290 रूपये है। यह दर केन्द्र द्वारा निर्धारित की जाती है। प्रदेश की मनरेगा मजदूरी दर बढ़वाने के लिए आवश्यक श्टाइम एण्ड मोशन स्टडीश् शीघ्र करवाई जाए। कार्यों की गुणवत्ता अच्छी हो, कार्यों का सही मूल्यांकन हो- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, समय से पूर्ण हो जाएं तथा पूर्ण हुए कार्य उपयोग में आने लगें। मनरेगा कार्यों का सही मूल्यांकन भी सुनिश्चित किया जाए।  79 प्रतिशत जॉब कार्डधारी कार्य कर रहे हैं- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत 79 प्रतिशत जॉब कार्डधारी कार्य कर रहे हैं। यह अच्छा प्रतिशत है। अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश में 57 प्रतिशत, पश्चिम बंगला में 72 प्रतिशत, राजस्थान में 73 प्रतिशत तथा बिहार में 36 प्रतिशत सक्रिय जॉब कार्डधारी हैं। हर गांव में शांति धाम- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि मनरेगा से प्रदेश के छोटे-बड़े प्रत्येक गांव में शांतिधाम बनवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य की सराहना की। समय पर हुआ मजदूरी का भुगतान- प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत समय पर मजदूरी भुगतान का प्रतिशत भी गत 5 वर्षों की तुलना में सर्वाधिक रहा है। वर्ष 2020-21 में यह 93 प्रतिशत रहा। जबकि वर्ष 2019-20 में समय पर मजदूरी भुगतान का प्रतिशत 84.19 प्रतिशत मात्र था।  अब तक हुए 2 लाख 87 हजार कार्य पूर्ण- मनरेगा के तहत प्रदेश में अब तक 2 लाख 87 हजार कार्य पूर्ण हो चुके हैं। गत वर्ष इस अवधि तक पूर्ण हुए कार्यों की संख्या एक लाख 64 हजार तक ही सीमित रही।

जिले में 26 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलेगा, पेंशन प्रकरण निराकरण अभियान

संभागायुक्त भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने के निर्देशानुसार जिले 26 अगस्त से 11 सितम्बर तक पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी कार्यालयों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कहा है कि विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालय/विभाग में गत् 5 वर्षों में सेवा निवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों की सूची बनाकर यह चिन्हित करेंगे कि उनके पेंशन प्रकरण, अवकाश नकदीकरण, जी.पी.एफ., डी.पी.एफ.,जी.आई.एस. एवं एफ.पी.एफ. आदि का भुगतान हो गया है अथवा नहीं। जिन शासकीय सेवकों के उक्त स्वत्वों का निराकरण नहीं हुआ है, उन शासकीय सेवकों की अलग-अलग श्रेणी के दावों की सूची पृथक से तैयार कर निराकरण के लिये कार्यवाही प्रारंभ करें। जिला अधिकारी द्वारा चिन्हांकित प्रकरणों में जो-जो कार्यवाही की जाना है, वह अभियान के प्रथम 2 दिवस में पूर्ण कर पेंशन प्रकरण को जिला अधिकारी एवं उनके सहयोगी व्यक्तिशः जिला पेंशन अधिकारी के पास निराकरण के लिये लेकर जाएंगे। जिला अधिकारी पेंशन प्रकरण को जिला पेंशन अधिकारी या उनके स्टाफ से समक्ष में चर्चा कर प्रकरण का परीक्षण कर यह ज्ञात करेंगे कि प्रकरण में कोई कार्यवाही शेष तो नहीं है अथवा प्रकरण अपूर्ण तो नहीं है। जिला पेशन कार्यालय द्वारा बताई गई अपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण करवाकर जिला अधिकारी अपने शाखा प्रमुख के माध्यम से पूरा प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी को भिजवाएंगे। जिला पेंशन अधिकारी आगामी 2 दिवस में संपरीक्षा कर उसमें स्वीकृति आदेश जारी करना सुनिश्चित करें। यदि कोई कमी भी पाई जाती है तो संबंधित जिला अधिकारी को दूरभाष पर संपर्क कर पेंशन कार्यालय में ही वह कमी पूरी करवाई जाए। जो प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी के स्तर पर स्वीकृत किये जाकर पी.पी.ओ. जारी किये जा सकते हैं, उसके पी.पी.ओ. जारी कर दिये जाएं तथा अभियान समाप्ति के उपरांत जिला कलेक्टर के निर्देशन में पी.पी.ओ. का वितरण किया जाए ताकि जिला कलेक्टर को विभिन्न जिला अधिकारियों एवं जिला पेंशन अधिकारियों के द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी रहे। जिन प्रकरणों का निराकरण संभागीय पेंशन अधिकारी अथवा विभागाध्यक्ष के द्वारा किया जाना है, उन प्रकरणों को तैयार कर वे संबंधित कार्यालय को इस अभियान के दौरान प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। अभियान के अंत में कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी कि जिले में विभिन्न विभागों के पेंशन एवं देय स्वत्वों के निराकरण के लिये कितने प्रकरण निर्धारित किये गये थे, कितने निराकृत हुए और कितने निराकरण के लिये शेष हैं। कलेक्टर निराकरण के लिये शेष प्रकरणों के कारणों को भी जिला अधिकारी से प्राप्त करेंगे। इस अभियान के पश्चात जिले में किसी भी शासकीय सेवक का पी.पी.ओ./देय स्वत्व निराकरण के लिये शेष नहीं हो अथवा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। यदि इसके बाद कोई आवेदन/प्रकरण जनसुनवाई, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन या अन्य किसी माध्यम से संज्ञान में आता है और वह इस अभियान के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित कर निराकरण की श्रेणी में नहीं लाया गया है तो ऐसी दशा में कलेक्टर उस विभाग के जिला प्रमुख का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कमिश्नर को भिजवाया जाएगा।

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल हुए बुदनी तहसील के 11 गांव

जिले में ग्रामीण आबादी के लिए स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। जिसके अन्तर्गत बुदनी तहसील के 11 गांव क्रमश: खांडावड़, देवगांव, पांडाडो, होलीपुरा, महुकलां, गुवाड़िया, पीलीकरार, तालपुरा, बगवाड़ा जोशीपुर, रामनगर के प्रकरण दर्ज कर अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। चूना लाईन डलवाकर सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन सर्वे कर स्थल अनुसार नक्से तैयार कर दिए गए हैं। इनका अभिलेखीकरण कार्य तैयार करवाया जा रहा है। 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा इन आबादी क्षेत्रों के भू-धारकों को पट्टे वितरित किए जाएंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं: