सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त

चिंताहरण कॉलोनी में नही है नाली सड़क नागरिकों के घरों में घुसा बारिश का पानी

sehore news
सीहोर। चिंताहरण कॉलोनी गणेश मंंदिर रोड मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 32 में बीते सालों से सड़क और नालियों का अभाव बना हुआ है। बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने से नागरिकों के घर में बारिश पानी घुस रहा है।  कच्ची सड़कों के कारण कॉलोनी में कीचड़ का माहौल बना हुआ है। नागरिकों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद आजम  नेता भी समस्याओं के निरकारण को लेकर गंभीर नहीं है। जिस का खामियाजा  नागरिकों को हीं भुगतना पड़ रहा है। अव्यवस्थाओं से पीडि़त नागरिकों ने   कई बार नगर पालिका  कार्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय में सड़क और नाली निर्माण के लिए ज्ञापन दिया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कॉलोनी के पवन अग्रवाल,धनीराम, लक्ष्मण सिंह, चिंता बाई, महेंद्र मेवाड़ा, अखलेष मेवाड़ा, पप्पू मेवाड़ा, मुकेश  विश्वकर्मा, भूपेंद्र राठौर, कमल ताम्रकार, कृष्णा राठौर, रजनी अग्रवाल ज्ञानचंद्र  द्वारका वर्मा, विजश् कुश्वाहा,  चेतन कुश्वाहा, संतोष  गोयल, रानी मेवाड़ा,  मनोरमा विश्वकर्मा,  रूकमणी विश्वकर्मा, मोहित अग्रवाल आदि ने नगर पालिका परिषद से कॉलोनी में सीसी सड़क और नालियों के निर्माण कराने की मांग की है।



जल भराव क्षेत्रों में पहुंचे विधायक सुदेश राय नागरिकों से की चर्चा,समस्या निवारण के निर्देश

sehore news
सीहोर। अतिवृष्ठी से प्रभावित शहर क्षेत्र के इंग्लिशपुरा कोतवाली चौराहा छावनी,शिवाजी कॉलोनी रानी मोहल्ला आदि क्षेत्र का विधायक सुदेश राय के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को भ्रमण किया गया। कोतवाली चौराहा और मुख्य बाजार के दुकानदारों और रहवासियों ने विधायक श्री राय को बताया की भारी बारिश के कारण दुकानों में पानी घुस गया है जिस से काफी नुकसान हुआ है। विधायक श्री राय ने दुकानदारों के साथ पहुंचकर पानी भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया और शीघ्र समस्या के निराकरण कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कहा। विधायक सुदेश राय इंग्लिशपुरा पहुंचे कुलकुला माता मंदिर के सामने और शिवजाी कॉलोनी क्षेत्र सहित नाले के किनारे बसे रानी मोहल्ला क्षेत्र के जल भराव से प्रभावित हुए नागरिकों के चर्चा की इस दौरान उन्होने नागरिकों से नाली के बहाव क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को स्वच्छा से हटाने के लिए भी कहा। नागरिकों ने घरों में पानी घुसने से हुए नुकसान को बताया। विधायक श्री राय से जल भराव से पीडि़त नागरिकोंं को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक शशिन्द्र सिंह एसडीएम आदित्य जैन नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा शनिवार को नर्मदा तटीय बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा नसरुल्लागंज के नीलकंठ, मंडी, सीलकंठ, चौरसाखेड़ी, सातदेव, टिगाली, छीपानेर में जल भराव क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने मोमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ मोटर बोट से निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां निचली बस्ती/मोहल्लों में पानी भरा जाने की संभावना है वहां के रहवासियों को समीप स्थल स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित दूरभाष नं. 07562-226470 पर दे सकते हैं बाढ़ आदि की सूचना 

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से निपटने के लिए सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 138 कार्यालय भू.अभिलेख में 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधीक्षक भू.अभिलेख श्री जी.एस.यादव मो. 9826479773 तथा अपरिहार्य कारणों से अवकाश पर होने पर प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख श्री हरिशंकर वर्मा सीहोर मो. 9407500870 को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं. 07562-226470 है। स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। जारी आदेशानुसार आपदा प्रबंधन के समय अपर कलेक्टर सीहोर कार्यालय का दूरभाष नं. 07562.228410 निवास नं. 07562.228250 तथा प्रभारी अधिकारी श्री जी.एस.यादव अधीक्षक भू.अभिलेख सीहोर के कार्यालय का दूरभाष नं. 07562-226470 पर सूचना दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में कार्य करने हेतु कर्मचारियों का निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहकर कार्य करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में कार्य करने वाले कर्मचारियों का ड़यूटी कार्यक्रम 15 जून 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक के वर्षाकालीन अवधि हेतु जारी कर दिया गया है।



नदियों में बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं ग्रामों में बाढ़ की स्थिति एवं जिले में अन्य नदियों में बाढ की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए अधिकारी तत्काल संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना होकर स्थिति पर सतत भ्र्मण करते हुए बाढ़ की स्थिति की निगरानी रखेंगे एवं संबंधित राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। क्षेत्र भ्र्मण के फोटो समय समय पर कलेक्टर को व्हाटसेप पर भेजेंगे तथा किसी भी प्रकार की आकस्मिक सूचना भी तत्काल देना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित रहने की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। नियुक्त किए गए अधिकारियों में संपूर्ण शाहगंज क्षेत्र बकतरा, जैत आदि के लिए उपसंचालक कृषि श्री एसएस राजपूत- 9827152096, संपूर्ण शाहगंज क्षेत्र प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री भुपेन्द्र सिंह-9425435820, टप्पा गोपालपुर के समस्त क्षेत्र प्रभारी महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क श्री यशवंत सक्सेना-9425141605, रेहटी क्षेत्र एवं आंवलीघाट संपूर्ण क्षेत्र प्रभारी सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर-9425129407, संपूर्ण लाड़कुई क्षेत्र प्रभारी महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री मुकेश श्रीवास्वत-9425650255, संपूर्ण बिलकिसगंज एवं झागरिया क्षेत्र प्रभारी महाप्रबंध जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री अशोक श्रीवास्तव-9893638533, संपूर्ण सिद्दीकगंज क्षेत्र प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य श्री भारत मीना-9753806191, संपूर्ण जावर क्षेत्र प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंत्यव्यवसायी श्री संजीव कुमार धुर्वे-9111657627, संपूर्ण श्यामपुर क्षेत्र प्रभारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री आरएस बघेल-9425810322 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

बाढ़ से निपटने हेतु ब्लाक स्तरीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र एवं ग्रामों में बाढ़ की स्थिति एवं जिले में अन्य नदियों में बाढ की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए अधिकारी तत्काल संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना होकर स्थिति पर सतत भ्र्मण करते हुए बाढ़ की स्थिति की निगरानी रखेंगे एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एसडीओ (पुलिस) से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। क्षेत्र भ्र्मण के फोटो समय समय पर कलेक्टर को व्हाटसेप पर भेजेंगे तथा किसी भी प्रकार की आकस्मिक सूचना भी तत्काल देना सुनिश्चित करें। नियुक्त किए गए अधिकारियों में समस्त बुदनी ब्ला‍क एवं शाहगंज क्षेत्र के लिए कार्यपालन यंत्री श्री दीपक चौकसे- 9329762943, संमस्त नसरुल्लागंज ब्लाक प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुनील कौरव-9926760513, संपूर्ण रेहटी क्षेत्र प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री यूएस रामटेके-9826452503, समस्त इछावर ब्लाक प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एमसी अहिरवार- 9752776088 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

जिले में अब तक 887.8 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 22 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 203.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 887.8 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 954.2 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 316, श्यामपुर में 103, आष्टा में 242, जावर में 160, इछावर में 253, नसरुल्लागंज में 151, बुधनी में 195, रेहटी में 207 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1070.5, श्यामपुर में 613, आष्टा में 870.6, जावर में 659, इछावर में 790, नसरुल्लागंज में 816, बुदनी में 968 एवं रेहटी में 1315 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1254.4, श्यामपुर में 938, आष्टा में 1018, जावर में 631.9, इछावर में 956, नसरुल्लागंज में 1109, बुधनी में 785 रेहटी में 941.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

आज 10 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 164

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 10 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के रानी मोहल्ला से 4 तथा चाण्क्यपुरी से 3 व्यक्ति, स्थानीय बुदनी से 1, श्यामपुर अन्तर्गत 1 एवं आष्टा के ग्राम उमरदड़ से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 164 है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 18 है। आज 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें सीहोर के 10, बुदनी तथा आष्टा के 1-1 व्यक्ति शामिल है।  जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 372 है। आज 271 व्‍यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  61, श्यामपुर के 50, आष्टा से 19, इछावर के 23, नसरूल्लागंज के 43 एवं बुदनी के 75 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 554 है जिसमें से 18 की मृत्यु हो चुकी है 372 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 164 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 271 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 8054 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 6107 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1350 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 42 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 174 है जिनमें से 61 एक्टिव एवं 113 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: