- 25 दुकान संचालकों से बसूले 2870 रुपए पॉलीथिन व प्लास्टिक के गिलास भी जब्त किए
दतिया। तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति दतिया के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांडेर के सभागार में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. के.के. अमरया नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम दतिया, रामजीशरण राय सदस्य जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति व सदस्य गवर्निंग बोर्ड एमपीव्हीएचए, डॉ.आर.एस. परिहार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भाण्डेर उपस्थित रहे। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में डीपीएम मीनाक्षी शर्मा, जिला एकाउंट मैनेजर अजयकुमार गुप्ता, भांडेर ब्लॉक के बीसीएम जाहर सिंह व बीईई प्रिंस के साथ ही भांडेर अनुभाग के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डॉ. के.के. अमरया नोडल अधिकारी एनटीसीपी द्वारा अधिनियम की व्यापक जानकारी प्रदान की गई जिसमें तम्बाकू इसके साथ ही जिला समिति के सदस्य रामजीशरण राय ने अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में सामुदायिक भूमिका जानकारी देते हुए कहा कि हम स्वयं अपने आसपास रहने वाले 10 लोगों को अधिनियम की जानकारी देकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित करें ताकि हम समुदाय को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान मुक्त बना सकें। इसके साथ ही डॉ.आर. एस. परिहार द्वारा ब्लॉक में अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उचित कार्यवाही प्रभावी क्रियान्वयन कराने की जिम्मेदारी देते हुए आगामी समय में जागरूकता कार्यक्रम अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सफल संचालन करते हुए मोहिनीश दुबे द्वारा अधिनियम संबंधी जानकारी दीगई। आभार व्यक्त लेखाधिकारी राकेश गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाण्डेर ने किया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात भांडेर शहर की 25 दुकान संचालकों पर जिनके द्वारा प्रदर्शन कर तम्बाकू से बने पदार्थ गुटखा सिगरेट बीड़ी का विक्रय किया जा रहा था साथ ही उनकी दुकानों के बाहर गुटखा और सिगरेट के पोस्टर प्रदर्शित थे। उन सभी पर समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका परिषद एवं पुलिस विभाग की नगर निरीक्षक भारती के सहयोग से 25 दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 2870 रुपए चलानी कार्यवाही कर बसूल किए। चालानी प्रक्रिया की शहर में यह खबर बड़ी तेजी से फैल गई और दुकान संचालकों द्वारा बहुत सारी दुकानें बंद कर दुकानदार चले गए थे अथवा तम्बाकू से बने उत्पादों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गए। किंतु निगरानी दल द्वारा यह तय किया गया कि जिले में प्रतिमाह लगभग 1 या 2 दिन शहरी प्रत्येक शहरी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए तम्बाकू से बने पदार्थों के विक्रेताओं और सार्वजनिक स्थलों पर उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर चलानी कार्रवाई करते हुए कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की मुहिम जारी रहेगी। यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ के के अमरया द्वारा दी गई। नगर परिषद भांडेर के सीएमओ श्री राजीव जैन के प्रतिनिधि के रूप में सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष सेन व उनके दल के 8 साथियों सहित कार्यवाही में सहयोग किया गया। साथ ही गंदगी मुक्त भारत के तहत कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के द्वारा पॉलीथिन, प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई। मनीष सेन के नेतृत्व में यह चलानी कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी डॉ. के.के.अमरया द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें