सेंसेक्स 394 अंक टूटा; निफ्टी 96 अंक लुढ़का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

सेंसेक्स 394 अंक टूटा; निफ्टी 96 अंक लुढ़का

sensex-nifty-fall
मुम्बई,20 अगस्त, विदेशी बाजारों के मिली नकारात्मक संकेतों के बीच कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के नये मामलों में आयी तेजी से पहले से ही हतोत्साहित निवेशकों ने गुरुवार को भारी बिकवाली की जिसके दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 394.40 अंक लुढ़ककर 38,220.39 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 96.20 अंक फिसलकर 11,312.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से मात्र चार कंपनियों में लिवाली देखी गयी जबकि एचसीएल टेक के शेयरों के दाम स्थिर रहे। शेष सभी 25 कंपनियां लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 तेजी में रही जबकि 35 पर गिरावट का दबाव रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक आर्थिक परिदृश्य को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जारी निराशाजनक रिपोर्ट से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली हावी हो गयी। घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका असर देखा गया। साथ ही घरेलू निवेशकों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की भी चिंता रही । दिग्गज कंपनियों के विपरीत मंझोली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत यानी 128 अंक की तेजी के साथ 14,869.42 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत यानी 103.39 अंक की बढ़त में 14,421.54 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,933 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,595 में तेजी और 1,169 में गिरावट रही।

कोई टिप्पणी नहीं: