बिहार : लालू की फटकार के बाद रांची रवाना हुए तेजप्रताप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

बिहार : लालू की फटकार के बाद रांची रवाना हुए तेजप्रताप

641141829842674
पटना : लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के किये रांची रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने कहा कि पिताजी के हाल-चाल जानने के लिए रांची जा रहा हूं। क्योंकि काफी दिनों से पिताजी से नहीं मिला हूँ। तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी की रणनीति बनाने के लिए मैं और तेजस्वी जी लगातार चर्चा कर रहे हैं। रघुवंश सिंह व रामा सिंह के बारे में तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी में सब लोग साथ में है। सब कोई साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। रघुवंश प्रसाद के बारे में तेजप्रताप ने सुर बदलते हुए कहा कि रघुवंश सिंह चाचा हैं और अभी वे बीमार हैं। सब कोई साथ हैं, किन्हीं से कोई मतभेद नहीं है सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेगें। जब मीडिया ने तेजप्रताप से सवाल किया कि क्या लालू प्रसाद यादव आपके द्वारा रघुवंश सिंह को लेकर दिए गए बयान को लेकर नाराज हैं। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि लालू जी हमसे नाराज नहीं है, यह अफवाह मीडिया द्वारा फैलाया गया है, परिवार में आप लोग आग लगाने का काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: