नयी दिल्ली, 22 अगस्त, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन हासिल कर लेगा। डाॅ. हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ) मुख्यालय की 8वीं वाहिनी के चिकित्सालय के शुभारंभ के अवसर पर आज पत्रकारों के कोरोना वैक्सीन के संबंध में पूछे गए सवालों के जबाव में कहा, “मैंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन हासिल कर लेगा।” उन्होंने देर रात इस संबंध में कई ट्वीट भी किये। उन्होंने कहा कि देश ने एक दिन में दस लाख से अधिक कोविड-19 जांच कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उपलब्धि भरे इस आंकड़े को हमने तय समय सीमा से छह हफ़्ते पहले ही छू लिया है। डा. हर्षवर्धन ने कहा, “ मैंने कहा कि भारत के पास अभूतपूर्व क्षमता और योग्यता है। हम एक तरफ़ जहां ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट, के मंत्र पर ज़ोर दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमारे वैज्ञानिक जल्द से जल्द कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।” केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ दुनिया से बेहतर स्थिति में भारत है! देश में कोविड-19 के मरीज़ अब तेज़ी से ठीक हो रहे हैं और हमारा राष्ट्रीय रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है, जबकि मृत्यु दर पूरे विश्व में सबसे कम 1.87 प्रतिशत है।” कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवाल पर डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में तीन संस्थान इस दिशा में काम कर रहे हैं। इनमें एक संस्थान का ट्रायल पहले जबकि दूसरे का दूसरे चरण में हैं। जबकि तीसरा संस्थान का तीसरे चरण में है।
रविवार, 23 अगस्त 2020
इस वर्ष के अंत तक कोरोना वैक्सीन की उम्मीद : हर्षवर्धन
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें